Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे. दरअसल 20 साल पहले एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या की थी. अब उसी दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या करने का दावा करते हुए थाने में अपना अपराधी स्वीकार किया है. दोस्त ने पुलिस को यह भी बताया है कि जिस दोस्त की उसने हत्या की थी, वह उसके सपने में आकर उसे सताता है. पुलिस को आरोपी दोस्त ने वह जगह भी बतायी है, जहां पर अपने दोस्त की हत्या कर कर उसे दफना दिया था. इसके बाद पुलिस ने उस जगह की खुदाई की तो वहां से कुछ कंकाल मिले हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.


जांच के लिए भेजा गया कंकाल
दरअसल जिस दोस्त ने अपने दोस्त की हत्त्या करने का दावा किया है और उसे दफनाने की बात कही है. उसके कहने के अनुसार बालोद जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकाभाट में बुधवार को उस जगह पर खुदाई की गई. वहां पर पुलिस को कुछ कंकाल मिले हैं. पुलिस ने उस कंकाल के सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.


जानिए क्या कहा एएसपी ने
इस मामले को लेकर एएसपी हरीश राठौर ने कहा कि पहले तो स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग यह कंफर्म करेगी कि यह कंकाल जो मिला है, वह मानव का है या फिर कुछ और. यदि जांच में यह मानव कंकाल पाया गया तो फिर आगे डीएनए टेस्ट किया जाएगा. डीएनए में यह मैच किया जाएगा कि यह कंकाल उसी व्यक्ति का है या फिर किसी और का. यदि यह कंकाल उस व्यक्ति का निकला, जिसकी निशानदेही और हत्या के मामले को लेकर खुदाई की गई है तो फिर आगे जांच की जाएगी. एएसपी ने बताया कि मामले में फिलहाल जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह सब कुछ एक व्यक्ति की निशानदेही के आधार पर किया जा रहा है. उसने स्वयं थाने में यह बयान दिया था कि मैंने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. उसने हत्या के पीछे का कारण भी बताया था.


जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, साल 2021 में करकाभाट निवासी टीकम कोलियारा नाम के व्यक्ति ने अचानक गांव में यह खुलासा किया था कि साल 2003 में उसने अपने दोस्त की हत्या की थी. उसकी लाश को कहीं आधी रात को छुपा दिया गया था. उसने रॉड से मारकर हत्या करने की बात कबूली थी. उस समय एक दो जगह पर खुदाई भी की गई थी. 


यह बताया हत्या का कारण
टीकम कोलियारा ने हत्या का कारण बताया था कि उसका दोस्त उसकी प्रेमिका के ऊपर गलत नियत रखता था. उस समय वे दोनों लगभग 17-18 साल के थे. जिस व्यक्ति की हत्या करने की बात उसने कही थी, उसका नाम छबेश्वर गोयल है. मृतक के पिता का मन यह मानने को तैयार नहीं था कि उसका बेटा लापता हो गया है. इसलिए वह जगह-जगह आवेदन देता रहा कि मामले की खोजबीन फिर से की जाए. इसके बाद बालोद पुलिस ने टीकम कोलियारा के बयान और निशानदेही पर खुदाई की गई तो कुछ कंकाल मिले हैं. 


दोस्त की आत्मा ने हत्यारे को सताया
मृतक के दोस्त टीकम कोलियारा ने पुलिस थाने में जाकर यह बात बताया है कि उसने आज से 20 साल पहले 2003 में अपने दोस्त छबेश्वर गोयल की रॉड से मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसे गांव की जमीन में दफना दिया था. टीकम कोलियारा ने पुलिस को बताया कि जिस दोस्त की उसने हत्या की थी, वह दोस्त उसके सपने में आकर उसको सताया करता था. इससे वह डर गया है. इस वजह से उसने अपने दोस्त की हत्या करने की बात कबूल करते हुए पुलिस थाने में जाकर सारी बातें बताई हैं. पुलिस टीकम कोलियारा के बयान पर अब इस 20 साल पुराने केस की फिर से जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें : Bastar News: छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में संसद भवन पहुंची नक्सलगढ़ की छात्रा, निर्भय होकर रखी अपनी बात, जानें क्या कहा