Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र में एक तेंदुआ ने आतंक मचा रखा है. इस तेंदुए ने अब तक कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया है. अब यह स्थिति है कि लोग लोग इस तेंदुए के दहशत में जी रहे हैं. लोगों को डर है कि यह तेंदुआ अब उनके बच्चे या उनपर हमला ना कर दे. ताजा मामले में इस तेंदुए ने एक फॉर्म हाउस में घुसकर एक कुत्ते के बच्चे को अपना शिकार बनाया. तेंदुए का शिकार करने की पूरी घटना फार्म हाऊस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


फार्म हाउस में घुसा तेंदुआ


बालोद जिला के ग्राम सोनईडोंगरी के एक निजी फार्म हाउस में रात करीब 2 बजे एक तेंदुए ने घुसकर कुत्ते के बच्चे को अपने साथ उठा ले गया और अपना शिकार बना डाला. ये सारी घटना फार्म हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया गया है कि नजदीक में ही तीन मुर्गी फार्म भी थे, लेकिन वहां तेंदुए ने किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया. वहीं तेंदुए ने ग्राम हितेकसा और पेटेचुआ में भी कई मवेशियों को अपना निशाना बनाया.


सीसीटीवी वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह तेंदुआ जंगल की तरफ से आता है और फॉर्म हाउस में चुपके से कूदकर घुसता है. उसके बाद अपने शातिराना अंदाज में धीरे-धीरे सरकते हुए फार्महाउस के सामने बैठा हुए, कुत्ते के बच्चे को अपना शिकार बनाता है. इसके बाद यह तेंदुआ कुत्ते के बच्चे को अपने मुंह में दबाकर एक बड़ी दीवार को फांदते हुए जंगल की तरफ चला जाता गया. कुत्ते के बच्चे की आवाज सुनकर वहां फार्म हाउस में मौजूद एक और बड़ा कुत्ता आता है और वह भौंकने लगता है. तब तक यह शातिर तेंदुआ कुत्ते के बच्चे को अपना शिकार बना कर फरार हो चुका होता है.


वन विभाग इलाके में करा रहा है मुनादी


बालोद डीएफओ आयुष जैन ने कहा कि हमारे विभाग की टीम लगातार उस क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर रही है और आसपास के क्षेत्र में मुनादी करा दी गई. साथ ही लोगों से अपील की है कि जो भी पालतू जानवर है, उसे घर में बांधकर रखें और घरों में लाइट जला कर रखें. वन मंडल अधिकारी ने अपील की है कि शाम होने के बाद घर से बाहर न निकलें. वन विभाग के लोग इस तेंदुए पर निगरानी रखे हुए हैं और उसे पकड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Sukma: 11 साल पहले जिस IAS को नक्सलियों ने किया था किडनैप, कोर्ट में उसे नहीं पहचान पाए