Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की बालोद पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप के मामले में लेह-लद्दाख से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस नाबालिक लड़की को उसके कब्जे से बरामद करके बालोद पहुंच गई. बालोद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बालोद के डौंडीलोहारा क्षेत्र के एक गांव की लड़की का अपहरण कर लिया था. उसके बाद से ही उस नाबालिक लड़की का मोबाइल आरोपी ने स्विच ऑफ कर दिया था ताकि लड़की का लोकेशन किसी को ना मिल पाए. उसके बाद आरोपी नाबालिक लड़की को लेकर लेह लद्दाख चला गया और वहां लड़की के साथ आठ महीनों तक रेप करता रहा.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर 2021 को नाबालिक लड़की के परिजनों ने अपनी लड़की के लापता होने की शिकायत डौंडीलोहारा थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद से बालोद पुलिस लापता नाबालिक की तलाश में जुट गई थी. पुलिस को जांच के दौरान बुल्लूटोला गांव में रहने वाले तिलकराम मानिकपुरी पर संदेह हुआ. इसके बाद साइबर सेल की मदद से तिलकराम का लोकेशन ट्रेस किया गया. पुलिस को तिलकराम का लोकेशन लेह लद्दाख में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद से डौंडीलोहारा थाना की एक टीम लेह लद्दाख के लिए रवाना हुई और तिलकराम के मोबाइल लोकेशन के आधार पर वहां दबिश दी. दबिश के दौरान नाबालिक लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया और आरोपी तिलकराम को कस्टडी में लेकर बालोद पहुंची.


डोंडी लोहार थाना प्रभारी एस के सत्तावि ने बताया कि नाबालिक लड़की के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान आरोपी का लोकेशन लेह लद्दाख मिलने पर पुलिस की एक टीम लद्दाख जाकर आरोपी और नाबालिक लड़की को बरामद किया. नाबालिक लड़की से पूछताछ के दौरान यह पता लगा कि आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को भी अंजाम दिया है. जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, रेप सहित अन्य अपराधों में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.


Raipur News: रायपुर नगर निगम का नया एप लॉन्च, अब घर बैठे मिलेंगी इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, सेलून जैसी 15 जरूरी सुविधाएं


Raipur News: न बोल सकते, न सुन सकते हैं दूल्हा-दुल्हन, साइन लैंग्वेज में मंत्र और वचनों को समझा कर ऐसे कराई शादी