Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में लगातार हाथियों का आतंक जारी है. बीती रात हाथी ने एक किसान को कुचल कर मार डाला. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. गांव के लोग घरों की छत पर रहकर अपनी जान बचा रहे हैं. बताया जा रहा है कि चंदा हाथी के दल में से दो दंतैल हाथी गांव के आसपास ही मौजूद हैं. हाथी घरों से लेकर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हालांकि वन विभाग हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के पूरा प्रयास कर रहा है.


हाथी ने किसान को उतारा मौत के घाट
बालोद जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम मुल्लेगुड़ा में हाथियों का आतंक देखने को मिला है. यहां दंतैल हांथी ने एक किसान को घसीटते हुए कुचलकर मार डाला. जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हैं. आपको बता दें कि जिस वक्त किसान अपने खेत की ओर फसल देखने के लिए पहुंचा हुआ था. तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया. वहीं हाथी अब गांव की ओर भी घुस आया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है.


Sukma News: सुकमा में अज्ञात बीमारी से मौत का मामला, हेल्थ डिप्टी डायरेक्टर और यूनिसेफ की टीम पहुंची गांव


ग्रामीण घरों के छत पर रहकर बचा रहे जान
क्षेत्र के लोग अपनी जान बचाकर छतों के उपर पनाह लिए हुए हैं. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है. गांव के उपसरपंच पुनीत राम सेवता ने बताया कि ग्रामीणों में डर का माहौल है. हाथी गांव में घुस गया है. जहां पर किसान की मौत हुई है वहां जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो पा रही. वन विभाग को सूचना दे दी गई है. लोग अपनी गाड़ियां छोड़ कर छत की ओर भाग खड़े हुए हैं. गांव के ही मनोहर साहू ने बताया कि उनके सामने दो बाइक वालों पर भी हाथी ने हमला कर दिया. वह अपनी जान बचा कर एक ग्रामीण की छत पर चढ़ गए. कई लोग इसी तरह अलग-अलग छतों में पनाह लिए हैं.


बालोद में हाथी हमले में अब तक चार लोगों की मौत
बता दें कि चंदा हाथियों का दल दो-तीन दिन पहले ही दल्ली और डौंडीलोहारा डिवीजन क्षेत्र से निकलकर उत्तर मानपुर दाखिल हो गया था. वहीं बालोद रेंज की ओर 2 दंतैल पहले घूम रहे हैं, जो अचानक से गायब थे. लेकिन मोहल्ले में हुई इस घटना से एक बार फिर वन विभाग अलर्ट हो गया. माना जा रहा है कि तालगांव नर्सरी में जो दंतैल अक्सर घूमते रहता था उसी ने किसान पर हमला किया है. बालोद जिले में हाथियों से हमले के बाद मौत की ये चौथी घटना है वन विभाग लगातार लोगों को अलर्ट कर रहा है.


VC Shukla: किशोर कुमार के गाने बजाने पर रोक लगाने वाले VC शुक्ल कौन थे, जानिए कांग्रेस के कद्दावर नेता की पूरी कहानी