Balod News: बालोद में धान खरीदी केंद्र पर टोकन लेने के लिए मची भगदड़, डेढ़ दर्जन किसान घायल
Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में पीपरछेड़ी धान खरीदी केंद्र पर भगदड़ मचने से डेढ़ दर्जन किसान घायल हो गए. घायलों में तीन किसानों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में पीपरछेड़ी धान खरीदी केंद्र पर भगदड़ मचने से डेढ़ दर्जन किसान घायल हो गए. घायलों में तीन किसानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल, 4 गांव के किसान धान बेचने से पहले टोकन लेने के लिए खरीदी केंद्र पर पहुंचे थे. किसान सुबह से ही धान खरीदी केंद्र का दरवाजा खुलने का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही दरवाजा खुला टोकन लेने के लिए भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने के कारण लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा किसान घायल हुए हैं. दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
धान खरीदी केंद्र पर प्रशासनिक बदइंतजामी का खामियाजा
आपको बता दें कि 1 दिसंबर से छत्तीसगढ़ के तमाम धान खरीदी केंद्रों पर धान खरीदी होगी. उससे पहले सभी धान केंद्रों में धान बेचने के लिए टोकन जारी किया जा रहा है. किसान यही टोकन लेने के लिए पेपरछेड़ी धान केंद्र पर 4 गांव के लोग लेने पहुंचे थे. आरोप है कि जिस धान केंद्र पर खरीदने के लिए टोकन दिया जाना था, वहां पर किसी तरह की व्यवस्था प्रशासन ने नहीं की थी. मौके पर कोरोना प्रोटोकॉल की भी धज्जियां उड़ीं. प्रशासनिक लापरवाही के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ी. बालोद एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि धान खरीदी केंद्र में सुबह से लोग मौजूद थे और जैसे ही धान खरीदी केंद्र का दरवाजा खुला लोग पहले टोकन लेने के लिए दौड़ पड़े. इसकी वजह से कई लोग रास्ते में गिर पड़े थे. उन्होंने बताया कि सब लोग अब ठीक हैं और टोकन लेकर जा रहे हैं.
COVID Vaccination: बीजेपी या विपक्ष शासित राज्य? कहां हुआ ज्यादा कोरोना टीकाकरण
चांदीवाल आयोग की प्रक्रिया के बाद परमबीर सिंह पहुंचे CID दफ्तर, तीन मामलों की जांच में हैं फंसे