Balod News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में ग्रामीणों ने की शराबबंदी, शराब बेचने और खरीदने पर हजारों का जुर्माना
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के घुमका गांव में ग्रामीणों ने सराहनीय फैसला लेते हुए गांव में शराबबंदी कर दी.
Liquor Ban In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का गांव घुमका में शराबबंदी को लेकर ग्रामीणों ने ठोस कदम उठाया है यहां पर अवैध शराब बिक्री से परेशान ग्रामीणों ने पूरा काम धाम बंद कर गांव में सामूहिक बैठक की और ऐसे कई कड़ी निर्णय लिए हैं. यहां तक कि बैठक में 12 ऐसे लोग जो शराब बिक्री करते पकड़े गए थे उनसे 45000 रुपए का अर्थदंड लिया गया. साथ ही गांव में यह नियम बनाया गया कि शराब बेचने और खरीदने वाले को भविष्य में 51000 रूपए का अर्थदंड लिया जाएगा.
गांव में लगाये जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
गांव में सार्वजनिक बैठक का आयोजन हुआ और ग्रामीणों ने मिलजुल कर यह निर्णय लिया कि अर्थदंड के तौर पर लिए गए रुपयों से गांव में 10 जगह चिन्ह अंकित कर 10 दिनों के भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. जहां से शराब खरीदी - बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी निगरानी की जाएगी. इस गांव में हाईटेक ढंग से शराब बंदी को लेकर कदम उठा लिया है. इसके साथ ही गाली - गलौज करने वाले को 20 हजार रुपए का अर्थदंड का प्रावधान भी रखा गया है.
गांववालों ने बैठक में लिया फैसला
ग्राम के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में खुले रूप से अवैध शराब बिक्री के कारण हर वर्ग शराब की चपेट में है. और विशेषकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण मानवता मानव खत्म होती जा रही है. ग्रामीणों की यह पहल काफी सार्थक है. और आज की बैठक में सभी ने मिलजुल कर सहभागिता निभाई है.
अर्थदंड का रखा गया प्रावधान
ग्राम पंचायत घुमका एवं ग्राम समिति द्वारा संयुक्त रूप से आज बैठक रखी थी और अर्थदंड का प्रावधान भी रखा गया. अब तक 45000 रूपए 12 शराब विक्रेताओं से लिए गए हैं. और हिदायत भी दी गई है कि यदि कोई शराब बेचते या फिर खरीदते पकड़ा जाता है तो उन्हें 51000 रूपए का अर्थदंड लिया जाएगा.
डिस्पोजल बेचना भी गांव में प्रतिबंध
गांव वालों ने यह निर्णय लिया है की शराब पीने वाले अक्सर डिस्पोजल इत्यादि का उपयोग करते हैं लेकिन गांव वालों ने इसे गहराई से लिया और गांव में डिस्पोजल बेचना प्रतिबंधित कर दिया गया है. दुकानदारों को भी समझाइश दी गई है कि शराब बेचने एवं पीने वालों को डिस्पोजल उपलब्ध ना कराएं.
गांव के बुजर्गों के सहमति से लिया गया फैसला
इस बैठक को ग्राम प्रमुख मिलाप ठाकुर सरपंच श्रीमती सुनीता बख्शी सचिव ग्राम सचिव रामपाल साहू, प्रेम साहू, शारदा सिन्हा रामू राम ठाकुर सहित अन्य प्रमुख जन मौजूद रहे उन्होंने गांव की समस्या को देखते हुए आज पूरे काम धाम को बंद कर प्राणियों की सहमति से यह निर्णय लिया. ऐसा निर्णय लेने वाला यह पहला गांव बन चुका है.औरों को भी ऐसे निर्णय लेने चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Surguja News: सरगुजा में दल से बिछड़े हाथी ने मचाया आतंक, कई घरों को तहस-नहस कर चट किया अनाज