Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिला से एक दुखदभरी खबर निकलकर सामने आई है, जहां सुबह-सुबह यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुआ है. इस टक्कर में बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, वही लगभग 12 से ज्यादा लोग घायल है. जिन्हें बालोद, कांकेर और धमतरी जिले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने गहरा दुख जताया है साथ ही घायलों को उचित इलाज देने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए.
ट्रक को सवारी बस ने मारी जोरदार टक्कर
दरअसल बालोद जिला के मरकाटोला घाट के पास सुबह-सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास यात्रियों से भरी एक सवारी बस ने पहले से दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी सड़क के किनारे खड़ी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि दुर्घटनाग्रत ट्रक के पार्ट्स बस में बैठे सवारियों तक जा पहुंची. इस जोरदार टक्कर से बस में सवार तीन यात्रियों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और वही बस में सवाल 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें स्थानी लोग और पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फंसे शवों को गैस कटर से काट कर निकाल गया
मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिला के पुरुर थाना क्षेत्र के गांव मरकाटोला के पास शुक्रवार की सुबह-सुबह करीब 9 बजे एक बड़ा सड़क हादसे से इलाके में अफरातफरी मच गई. जहां पहले से दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार सवारियों से भरी यात्री बस ने ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खड़ी ट्रक पलट गई. इस जोरदार टक्कर से बस में कंडक्टर साइड में बैठे तीन यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीनों के शवो को काफी मेहनत के बाद गैस कटर से बस की बॉडी को काटकर निकल गया वही इस हादसे में घायल लोगों को तत्काल आसपास के जिलों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
सीएम विष्णु साय ने जताया शोक
इधर घटना के बाद से ही बालोद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इस दुर्घटना का कारण का पता लगाने में लगी है. इधर घटना की जानकारी छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय को लगता ही तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की जाए, इसके साथ ही सीएम विष्णु देव साय ने मरकाटोला घाट में हुए यात्री बस हादसे में मृतक लोगों के प्रति शोक जताया है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. प्रशासन बालोद द्वारा घायलों को उपचार के लिए धमतरी एवं कांकेर के अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ सरकार की इकलौती महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कौन हैं? जानें