Chhattisgarhiya Kranti Sena: जैन मुनि के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को बालोद पुलिस ने अंबिकापुर की एक रेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उन्हें सड़क मार्ग से बालोद लेकर पहुंची और सुबह उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया. जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.


अमित बघेल गए जेल 


छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी की पुष्टि एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने की है. उन्होंने बताया कि अमित बघेल अंबिकापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस सूचना पर बालोद पुलिस की टीम को रवाना किया गया था. जहां सोमवार की रात उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्हें सुबह कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया.


Rajya Sabha Election 2022: कांग्रेस के राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने छत्तीसगढ़ से भरा पर्चा, सीएम भूपेश बघेल रहे मौजूद


जैन मुनि के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी


दरअसल 25 मई को बालोद के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन समाज के मुनि के ऊपर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसको लेकर जैन समाज के लोग आक्रोशित हो गए थे और शहर बंद का एलान भी किया था. उसके बाद जैन समाज के लोगों ने अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई थी. आपको बता दें कि अमित बघेल के बयान के बाद पूरे प्रदेश में जैन समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन भी किया था और उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.


बालोद पुलिस ने अंबिकापुर से किया गिरफ्तार


25 मई को सर्व आदिवासी समाज की ओर से बालोद जिला बंद करने की अपील की गई थी. इसी बंद का समर्थन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने भी किया था. इस बंद के दौरान व्यापारियों और क्रांति सेना के लोगों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी.


उस इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी. इसके बाद ही अमित बघेल ने एक कार्यक्रम में अपना भाषण देते हुए जैन मुनि के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही अमित बघेल के खिलाफ जैन समाज के लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई थी. उसके बाद से पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अमित बघेल को अंबिकापुर के एक रेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया.


 ये भी पढ़ें-


Surajpur News: नए एसपी के आने के बाद एक्शन में पुलिस, छह लाख की नशीली दवाइयां जब्त, महिला समेत छह गिरफ्तार