Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के डौंडी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रह है, जिसे राजनांदगांव अस्पताल में रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि बेकाबू ट्रक ने सामने से पहले कार को टक्कर मारी उसके बाद बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
5 लोगों की मौके पर मौत
बताया जा रहा है कि एक ट्रक लोहा भरकर भानुप्रतापपुर की ओर से बालोद की ओर आ रही थी. इसी दरमियान डौंडी थाना क्षेत्र के मरकाटोला गांव के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया और बालोद की ओर से आ रही कार को जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद ट्रक ने बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. कार सवार और मोटरसाइकिल सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया.
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक ने पहले कार को ठोकर मारी उसके बाद कार के पीछे आ रहे मोटरसाइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के टक्कर से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बाइक पर सवार व्यक्ति उछलकर दूर जा गिरा. इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया और बालोद जिला के अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बालोद एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि डौंडी थाना क्षेत्र के मरकाटोला गांव के पास ट्रक ने कार और बाइक को टक्कर मारी, जिससे मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर है, जिसे राजनांदगांव अस्पताल रेफर किया गया. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, वहीं मृतकों के शव को बालोद जिला के अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया गया. मृतकों की पहचान की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में अभी जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Holi 2023: रंग लगाने के बहाने कटर से युवक का गला काटा, मौके पर ही हुई मौत