Balod News: बालोद जिले के एक गांव में हरियाणा से एक युवक हार्वेस्टर लेकर गांव आया था. इसी दौरान गांव की नाबालिग लड़की से उसकी बातचीत शुरू हो गई और बातचीत के बाद दोनों में प्रेम हो गया. बाद में लड़के को वापस हरियाणा जाना पड़ा और उसके बाद भी नाबालिग लड़की और लड़के के बीच फोन पर बातचीत होती रही. लड़की ने बताया है कि लड़के ने लड़की को कहा कि वह दिल्ली आ जाए तो लड़का वहां से उसे रिसीव कर लेगा. इसके बाद नाबालिग लड़की ने अपने घर से दस हजार रुपए लिए और सबसे पहले जाकर एक मोबाइल खरीदा और उसके बाद वह दिल्ली जाने के लिए दुर्ग से ट्रेन में बैठ गई.


20 अक्टूबर को परिजनों ने पुलिस थाना में लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट


नाबालिग लड़की के परिजनों ने 20 अक्टूबर को बालोद थाने में पहुंचकर नाबालिग लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. जांच के दौरान पुलिस लड़की की मोबाइल लगातार ट्रेस कर रही थी, इसी दौरान लड़की का मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर उसका लोकेशन उत्तर प्रदेश के ललितपुर का बता रहा था. और उस पर उसके प्रेमी से बात भी हो रही थी. पुलिस ने तत्काल उसके प्रेमी को फोन किया तो प्रेमी ने बताया कि की लड़की उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हैं. लड़के ने यह भी बताया कि किडनैप करके लड़की से गलत काम कराया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम उत्तर प्रदेश के ललितपुर भेजा, जहां से नाबालिग लड़की को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


पुलिस के सामने पीड़िता ने खोले कई राज


बालोद डीएसपी नवनित कौर ने बताया कि ने जब पीड़िता से पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले राज का खुलासा हुआ. लड़की ने बताया कि जब वह दिल्ली पहुंची तो उस समय उसके प्रेमी का फोन नहीं लग रहा था, तो वह बहुत परेशान थी. इसी दौरान एक महिला उसके पास आई और उसका हाल-चाल पूछा. साथ ही महिला ने लड़की को उसके प्रेमी से मिलवाने का झांसा देते हुए उसे उत्तर प्रदेश के ललितपुर लेकर चली गई, जहां पर आरोपी दीपक साहू ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती करते हुए उससे कई बार दुष्कर्म किया. उसके बाद देह व्यापार कराने की मंशा से गांव के ही रवि शंकर यादव को 60000 में बेच दिया था. रवि शंकर यादव ने उसे अपने घर में रखा था. किसी तरह नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी से फोन पर संपर्क किया और सारी कहानी बताई. तब जाकर पुलिस ने प्रेमी से बात करके पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को बरामद करने के साथ-साथ एक आरोपी रवि शंकर यादव को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


यह भी पढ़ें-


CDS Bipin Rawat Dead: शौर्य और साहस का दूसरा नाम जनरल बिपिन रावत का निधन, पार्थिव शरीर कल लाया जाएगा दिल्ली


Farmers Protest: कल खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन? सरकार के प्रस्ताव पर किसान मोर्चा के बीच बनी सहमति