Baloda Bazar: इस गांव में नाला बना टापू, दूल्हा-दुल्हन को गोद में उठाकर कराया गया पार
Baloda Bazar News: बारिश के समय बलौदा बाजार जिले में मल्लीन नाला टापू में बदल जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां दुल्हा-दुल्हन को भी गोद में उठाकर नाला पार करवाया गया.
Baloda Bazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है. पलारी ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलोमीटर मल्लीन गांव में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां दूल्हा-दुल्हन को गोद में लेकर नाला पार करवाया गया. दरअसल, गांव में जब बारात आई तो नाला सूखा हुआ था. लेकिन, शादी के बाद जब बारात वापस लौटने लगी तो नाला पानी से लबालब भर गया. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन को गोद में उठाकर नाला पार करवाया गया.
गोद में उठाकर दूल्हा-दुल्हन को पार कराया नाला
जानकारी के अनुसार, नाला पार के रहने वाले रूपेश की शादी बस्ती पारा की भारती से तय हुई थी. जब बारात बस्ती पारा पहुंची तो नाला सूखा हुआ था. ऐसे में दूल्हा रूपेश और बाराती आसानी से नाला पार कर उस तरफ पहुंच गए. लेकिन, शादी की रस्में हुईं, इस दौरान झमाझम बारिश हो गई, जिससे नाला बारिश से पूरी तरह भर गया. नाले में पानी ज्यादा होने की वजह से दूल्हे रूपेश की गाड़ी नाला पार नहीं कर पाई और दूल्हे रुपेश और दुल्हन को गोद में उठाकर नाला पार करवाया गया, जिसके बाद दुल्हन अपने ससुराल पहुंच पाई.
बरसात के दिनों में 2 भागों में बंट जाता है गांव
बता दें कि मल्लीन गांव के लिए बरसात के दो महीने बड़ी परेशानियों से भरे होते हैं. यहां का एक मोहल्ला बरसात के समय गांव से कट जाता है. 204 घरों के इस गांव को नाला दो भाग में बांट देता है. गांव की एक तरफ स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन भंडार और आवश्यक सामानों की दुकानें और सामुदायिक भवन जैसे सुविधाएं हैं. वहीं नाले के दूसरे भाग वाले लोग इन सब सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं. इन लोगों को बरसात के दिनों में करीब 2 महीने तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. थोड़ी सी भी बरसात होती है तो नाला पानी से लबालब भर जाता है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, साय सरकार ने दी मंजूरी