Baloda Bazar Protest: जैतखाम में तोड़फोड़ पर एक्शन में छत्तीसगढ़ सरकार, मुख्य सचिव- DGP को किया तलब, दिए जांच के आदेश
Baloda Bazar Protest: छत्तीसगढ़ में धार्मिक प्रतीक जैतखाम में तोड़फोड़ के मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना से समाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है.
Chhattisgarh Protest: छत्तीसगढ़ में धार्मिक प्रतीक जैतखाम में तोड़फोड़ के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन मोड में है. इसके विरोध में सतनामी समाज के प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने फौरन मामले में कदम उठाया है. अमर गुफा में तोड़फोड़ के मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए है, वहीं इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया गया है.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पवित्र अमर गुफा में 15-16 की दरम्यानी रात को पूज्य जैतखाम को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की न्यायिक जांच करवाई जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री ने मामले में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया है.
पवित्र अमर गुफा में 15-16 मैं की दरम्यानी रात को पूज्य जैत खाम को क्षति पहुँचाने की कोशिश की गई थी।
— Vijay sharma (मोदी का परिवार) (@vijaysharmacg) June 9, 2024
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के निर्देशानुसार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की “न्यायिक जाँच” करवाई जाएगी। @vishnudsai
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सोमवार को बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर का घेराव किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने दशहरा मैदान में एक जुट होकर विरोध जताया. इस प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया. हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
गाड़ियों को किया आग के हवाले
दरअसल सतनामी समाज के प्रदर्शनकारी पुलिस की सुरक्षा को भेद कर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए. कलेक्टर कार्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर सहित खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस के पसीने छुट गए. जानकारी के मुताबिक 3–4 हजार की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद है. कलेक्टर कार्यालय के पीछे के रास्ते से कर्मचारियों को सुरक्षित निकला गया.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के तोखन साहू को पहली बार मिली मोदी कैबिनेट में जगह, राज्यमंत्री बनने वाले राज्य के 7वें सांसद