Raipur News: छत्तीसगढ़ में एबीपी न्यूज की खबर का असर हुआ है. सिपाही के साथ कथित रूप से गाली गलौच करने वाले बलौदाबाजार के एसपी हटाए गए हैं. गृह विभाग ने 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है. इसमें सबसे बड़ा नाम बलौदाबाजार के एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला (Indira Kalyan Elesela) का है. इनका आज एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था. इसमें एक सिपाही के साथ एसपी गाली गलौच का मामला सामने आया था.


इसके बाद गृह विभाग ने एलेसेला के जांजगीर चांपा जिले के छ्सबल 11वीं वाहिनी भेज दिया है. इस आदेश में बिलासपुर, बेमेतरा गरियाबंद समेत 5 जिलों के एसपी बदले गए है. इसमें से तीन अफसर को आर्म फोर्स भेजा गया है. बलौदाबाजार के नए कप्तान का जिम्मा बिलासपुर के एसपी दीपक कुमार झा को सौंपा गया है और गरियाबंद की एसपी पारुल माथुर को बिलासपुर भेजा गया है. वहीं लाल उमेंद सिंह को कवर्धा जिले का पुलिस पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. 


एसपी के हटाए जाने के पीछे की वजह


दरअसल पूरा मामला बलोदा बाजार जिले का है. जहां एक पुलिस क्वाटर को लेकर एसपी ने कांस्टेबल से कथित रूप से अपशब्द कहे हैं . जिले के एसपी का नाम आईके ऐलेसला और आरक्षक का नाम ब्रम्हानंद देवांगन है. कथित वायरल ऑडियो में ब्रम्हानंद देवांगन ने पुलिस विभाग से मिले नए क्वाटर की बजाय पुराने क्वाटर में रहने अनुमति लेने गए थे. इसके पीछे ब्रम्हानंद ने बताया की घर में रोजान पत्नी के साथ घर शिफ्टिंग को लेकर कहासुनी होती है. लेकिन एसपी नहीं माने और कॉन्सटेबल को पत्नी से तलाक का सुझाव दिया.


फिर भी आरक्षक ने आगे कहा कि 'आप हमारे माई बाप हो, आप अच्छे इंसान हो मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए क्वाटर छोड़ कर चला जाऊंगा'. इस बात पर भी एसपी नहीं माने और एसपी की आदेश का पालन नहीं करने का आरक्षक पर आरोप लगाए जा रहे थे. इसके बाद एसपी ने अपनी सारी हदें पार कर दीं और आईजी पर कथित रूप से अपशब्द कहे और आरक्षक को सीएम भूपेश बघेल के पास जाने की चुनौती दे दी.


छत्तीसगढ़: शानदार पार्क जैसा लगता है ये पुलिस थाना, सुकुन के पल बिताने आते हैं फरियादी


नक्सली क्यों मनाते हैं पीएलजीए सप्ताह, जानें क्या है पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी संगठन