Baloda Bazar Violence Case: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से सियासत गरमा गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये सिर्फ बदले की भावना से कार्रवाई की गई है.


बलौदा बाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर भूपेश बघेल ने कहा, "देवेंद्र यादव पर 20 धाराएं लगाई गई हैं. घटना 10 जून की है, 68 दिन बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ बदले की भावना से ये गिरफ्तारी की गई है.''


'तोड़फोड़ और आगजनी विष्णुदेव साय सरकार की नाकामी'


छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''समाज लगातार CBI जांच की मांग करता रहा लेकिन पुलिस और सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. कलेक्ट्रेट में जो तोड़फोड़ और आगजनी हुई वह विष्णुदेव साय सरकार की नाकामी है, जिसे छुपाने के लिए ये गिरफ्तारी की गई.''


21 अगस्त को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी


वहीं, इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ''हम 21 अगस्त को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसकी तैयारी के लिए 20 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष के दफ्तर में विधायक दल की बैठक रखी गई है." बता दें कि बलौदा बाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


क्या है पूरा मामला?


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में 10 जून को हिंसा हुई थी. इस मामले में 13 जून को देर रात सरकार ने आदेश जारी कर जिले के तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को निलंबित कर दिया था.


पहले बलौदा बाजार के गिरौधपुरी के महकौनी गांव में स्थित संत अमर दास की तपोभूमि के पवित्र प्रतीक जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस घटना को लेकर सतनामी समाज के लोग सोमवार को विरोध-प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे थे. सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट में घुस गए और तोड़फोड़ की थी.


ये भी पढ़ें:


Bastar: डिप्टी CM विजय शर्मा ने नक्सलियों के गढ़ में लगाई चौपाल, सरेंडर कर चुकी महिला नक्सलियों से बंधवाई राखी