Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पंचायत मंत्री का कथित पीए अरेस्ट, ग्रामीणों से ठग लिए रुपए, दो सरकारी गाड़ी भी बरामद
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम केसारी में खुद को पंचायत मंत्री का पीए बताकर एक व्यक्ति ने ग्रामीणों से 25 हजार की ठगी की. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की रघुनाथपुर पुलिस ने प्रदेश के पंचायत मंत्री के कथित पीए को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है और उसके कब्जे से 27 हजार नगद समेत दो कार बरामद की है. मामला रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के ग्राम केसारी का है. यहां पिछले दो दिनों से कार क्रमांक सीजी 02/5034 से पुरानी बस्ती रायपुर निवासी शशिकांत तिवारी, केसारी निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामखिलावन के घर पर रुका हुआ था. वह खुद को पंचायत मंत्री का पीए बताकर लोगों को अपने झांसे में लेने की फिराक में था.
पीए को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी दौरान ग्रामीणों ने कथित मंत्री के पीए को बताया कि बस्ती से मेन रोड़ से यादव टोला स्कूल तक सीसी रोड निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. जिस पर कथित पीए ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह सीसी रोड के प्रस्ताव को एक सप्ताह में मंजूरी दिला देगा. जिसके एवज में उसने ग्रामीणों से 25 हजार रुपए की मांग की. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पैसे इकट्ठे कर दे दिए. फिर गांव के कुछ ग्रामीणों को कथित पीए पर संदेह हुआ और पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने कथित पीए को शशिकांत तिवारी से पूछताछ कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
भाई भी हो चुका है ठगी के आरोप में गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी जान पहचान रिटायर्ड शिक्षक से पिछले 6 वर्षों से थी. इस पूरे मामले में दिलचस्प वाकया यह भी है कि आरोपी ने 6 साल पहले रिटायर्ड शिक्षक की बहू को नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए और नौकरी नहीं लगने पर पैसे लौटा दिए थे. इधर मामले का खुलासा करते हुए वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी के भाई रविकांत तिवारी को एक वर्ष पूर्व बिलासपुर पुलिस ने फर्जी अधिकारी बन लोगों से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया था. अब पुलिस आरोपी के पास से बरामद सरकारी नंबरों से रजिस्टर्ड दो कारों के संबंध में पतासाजी कर रही है.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि पुरानी बस्ती रायपुर निवासी शशिकांत तिवारी पिछले कुछ दिनों से एक सरकारी वाहन में बैठकर खुद को मंत्री का पीए बताकर लोगों से ठगी करने का प्रयास कर रहा था. जिसमें सीसी रोड मंजूरी कराने के संबंध में 25 हजार रुपए की ठगी एक व्यक्ति से, रघुनाथ नगर से की गई थी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी, स्टाफ के साथ वहां पहुंचे. मामले की तस्दीक करने पर व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर, मंत्री के ओएसडी से पुख्ता जानकारी लेकर, और वाहन की जानकारी लेकर यह पता लगाया कि उक्त वाहन शासकीय वाहन से संबंधित है. जबकि यह व्यक्ति उसको निजी वाहन में लगाया हुआ है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
Bastar News: बस्तर के आदिवासी ऐसे बनाते हैं अपने घर की बाउंड्री वॉल, 100 साल से ज्यादा होती है टिकाऊ