Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर (Balrampur) में अब विशेष पिछड़ी जनजाति (Special Backward Tribe) के 92 युवा सरकारी नौकरी (Government Job) करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की घोषणा के अनुरूप जिले के पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और पण्डो जनजाति के 92 शिक्षित युवाओं को शिक्षा, आदिम जाति कल्याण और पशुपालन विभाग में सहायक शिक्षक, भृत्य, स्वच्छता परिचारक सह चौकीदार के पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई है. संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर विजय दयाराम के. की उपस्थिति में विशेष पिछड़ी जनजाति के नवनियुक्त कर्मचारियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


दिया गया नियुक्ति पत्र
इस कार्यक्रम में नवनियुक्त कर्मचारियों को सरकार की कार्यशैली और नियुक्त कर्मचारियों के भूमिका की जानकारी दी गई. इस दौरान कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने 8 विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कलेक्टर विजय दयाराम के. ने सभी कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी शासकीय सेवा में आ गए हैं. अब आप अपने अपने समाज और समुदाय के लिए पथप्रदर्शक हैं. आप लोगों को सरकारी नौकरी की अहमियत को समझना है, इसलिए सभी अपने व्यक्तित्व को शासकीय सेवा के अनुरूप बनाएं.


Ganpati Visarjan : रायपुर में धूमधाम से हुई बप्पा की विदाई, इंडियन आइडल फेम मोहम्मद दानिश के सुरों पर झूमे भक्त


जिला पंचायत सीईओ ने दी बधाई
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने नवनियुक्त सभी कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को सिविल सेवा आचरण नियम की जानकारी देते हुए अपने पदीय दायित्वों को समझते हुए शालीनता के साथ लोगों के साथ व्यवहार करने और समाज को उत्थान की ओर ले जाने की बात कही. नवनियुक्त कर्मचारियों को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आरके शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे, उप संचालक पशु पालन विभाग बीपी सतनामी ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी.


किस पद के लिए कितनी नौकरी
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद बलरामपुर जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति के 92 शिक्षित युवाओं को शासकीय सेवा में नियुक्ति दी गई है. इसमें शिक्षा विभाग द्वारा पात्रतानुसार 33 युवाओं को सहायक शिक्षक, 18 युवाओं को नियमित भृत्य, 2 युवाओं को पशुपालन विभाग में स्वच्छता परिचारक और 39 युवाओं को आदिम जाति कल्याण विभाग में भृत्य की नौकरी प्रदान की गई है. नौकरी प्राप्त करने वालों में 49 महिलाएं और 43 पुरुष शामिल हैं जिनमें 66 युवा पहाड़ी कोरवा और 26 युवा पण्डो जनजाति के हैं.


Korba Murder: विवाहित प्रेमिका के साथ प्रेमी ने बनाया शारीरिक संबंध, रुकने के लिए कहा तो कर दी हत्या