Balrampur News: छत्तीसगढ़ में बलरामपुर (Balrampur) जिले के कोतवाली थाना में पदस्थ एक महिला नगर सैनिक ने थाने में ही पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए बलरामपुर कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दी है. इधर दोनों का विवाद करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं महिला प्रधान आरक्षक ने महिला नगर सैनिक के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखने की बात कही है. हालांकि पुलिस विभाग के अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं.


क्या आरोप लगाया महिला नगर सैनिक ने
दरअसल, बलरामपुर कोतवाली थाना में महिला नगर सैनिक नीलम खलखो और महिला प्रधान आरक्षक प्रीति साहू पदस्थ हैं. नगर सैनिक नीलम खलको ने थाने में लिखित शिकायत दी है कि महिला प्रधान आरक्षक ने उससे बदसलूकी की है. नगर सैनिक ने अपनी लिखित शिकायत में यह उल्लेख किया है कि 18 सितंबर को शाम करीब साढ़े पांच बजे थाने के मुंशी के निर्देश पर कोतवाली में लगे ध्वज को उसके द्वारा उतारा जा रहा था, तभी मौके पर मौजूद महिला प्रधान आरक्षक प्रीति साहू ने उसको ध्वज उतारने से मना करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसके साथ धक्का मुक्की की है. 






Chhattisgarh News: खुद को बैंक का अधिकारी बताकर खाते से उड़ाए लाखों रुपए, दो आरोपी हुए गिरफ्तार


महिला प्रधान आरक्षक ने इसपर क्या कहा
इधर महिला प्रधान आरक्षक प्रीति साहू ने महिला नगर सैनिक के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि, सीसीएफ महिला नगर सैनिक उसे बदनाम कर रही है. महिला प्रधान आरक्षक ने कहा कि महिला नगर सैनिक की अनुशासनहीनता की रिपोर्ट उसने रोजनामचे में दर्ज की है. वहीं इस समूचे घटनाक्रम का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला प्रधान आरक्षक महिला नगर सैनिक को फटकार लगाते हुए यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि होमगार्ड को थाने में ड्यूटी के लिए तो बुलाया ही नहीं जाता है, लेकिन जबरन नगर सेना वाले अपने स्टॉफ को ड्यूटी के लिए भेज देते हैं. हालांकि पुलिस विभाग के आलाधिकारी इस मामले के जांच की बात कह रहे हैं.


बलरामपुर एएसपी ने मामले पर क्या कहा
एएसपी सुशील कुमार नायक ने बताया कि, कोतवाली थाना बलरामपुर में पदस्थ महिला नगर सैनिक नीलम खलको द्वारा शिकायत दी गई है कि ड्यूटी के दौरान महिला प्रधान आरक्षक प्रीति साहू ने उनके साथ बदतमीजी और धक्का मुक्की की है. इस संबंध में महिला की तरफ से थाना प्रभारी बलरामपुर को एक आवेदन प्राप्त हुआ है. उसकी जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


Bastar News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना वैक्सीन लगाए ही लोगों के नाम जारी हो रहे सर्टिफिकेट