Balrampur News: बलरापुर के स्कूलों में शिक्षा की क्वालिटी सुधारने की कवायद, शिक्षकों की लग रही क्लास
Chhattisgarh News: प्रत्येक शनिवार शिक्षकों की क्लास जिले के महाविद्यालयों के व्याख्याता ले रहे हैं. विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 11 स्वामी आत्मानंद स्कूलों के 66 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर (Balrampur) कलेक्टर विजय दयाराम के. की पहल पर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों (Swami Atmanand English medium schools) में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की कवायद तेज हो गई है. अब सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थ कम्प्यूटर शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक, जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान के शिक्षकों की क्लास जिले के महाविद्यालयों में पदस्थ व्याख्याता ले रहे हैं.
चलाया जा रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम
दरअसल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रयोगशाला से सम्बंधित शिक्षकों को महाविद्यालय के व्याख्यताओं से प्रशिक्षण कार्यक्रम चला कर उन्हें स्कूली बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाने के गुण सिखाए जा रहे हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बलरामपुर महाविद्यालय से डॉक्टर सत्यनारायण साहू, नंदकुमार सिंह, ओमप्रकाश शर्मा और वाड्रफनगर महाविद्यालय से भागवत पटेल की सेवाएं ली जा रही हैं. इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 11 स्वामी आत्मानंद स्कूलों के 66 शिक्षक प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं.
खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच रायपुर पहुंचे झारखंड के विधायक, सीएम भूपेश बघेल ने की मुलाकात
डीएम ने लगाई थी शिक्षकों को फटकार
बता दें कि, अपनी बलरामपुर पदस्थापना के बाद से ही कलेक्टर विजय दयाराम के. ने चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों पर जोर देते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की बैठके ली थी. इसके साथ ही शासन की तमाम योजनाओं की हकीकत को परखने के लिए उन्होंने अस्पतालों और सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण भी किया था. इस दौरान कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए शिक्षकों को फटकार भी लगाई थी जिसके बाद अब सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को शिक्षकों की क्लास लग रही है और प्रतिभागी शिक्षक भी उत्साहित हैं.
सहायक प्राध्यापक ने क्या बताया
शासकीय महाविद्यालय वाड्रफनगर में पदस्थ भौतिकी के सहायक प्राध्यापक ने बताया कि, जिला प्रशासन की ओर से लेटर आया था जिसमें आत्मानंद के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए बताया गया था. ये प्रशासन का बहुत अच्छा प्रयास है, सभी टीचर बहुत अच्छे से प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसके लिए हर सप्ताह शनिवार के दिन एकजुट होते हैं और प्रैक्टिकल प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका फायदा बच्चों को जरूर मिलेगा.