Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर कलेक्टर विजय दयाराम के शंकरगढ़ ब्लॉक के दौरे पर निकले थे. कलेक्टर के साथ ने साप्ताहिक बाजार में घूम कर ग्रामीणों से चर्चा की. इस दौरान कलेक्टर और सीईओ ने हाट बाजार में आए 10 स्कूली बच्चों को पेन और कॉपियां खरीद कर दी और उन्हे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने बाजार से सब्जियां भी खरीदी. ग्रामीण जिले के शीर्ष अधिकारियों को अपने बीच पाकर खुश हो गए.
स्कूली बच्चों को दी कॉपी और पेन
दरअसल, कलेक्टर का काफिला सबसे पहले रेहड़ा हाट बाजार पहुंचा. यहां कलेक्टर विजय दयाराम के, ने हाट बाजार क्लीनिक का निरीक्षण करने के बाद हाट बाजार का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान कलेक्टर की नजर बाजार आए तारा, प्रेमिका, जसिंता, पुष्पेंद्र, बालेश्वर, हितेश, राजवीर समेत 10 स्कूली बच्चों पर पड़ी, फिर क्या था? बच्चों को अपने पास बुलाया और बाजार से ही पेन कॉपी खरीदकर स्कूली बच्चों की दी. इसके बाद कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने शंकरगढ़ ब्लॉक के चलगली गौठान का निरीक्षण किया. फिर पहाड़ी कोरवा बाहुल्य गांव रकैया पहुंचे. जहां गांव का भ्रमण किया. इस दौरान कलेक्टर गांव के चमरू पहाड़ी कोरवा के घर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की. इसके साथ ही कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा आश्रम के बच्चों संग भोजन किया.
क्या कहा कलेक्टर विजय दयाराम ने?
कलेक्टर विजय दयाराम के, ने बताया कि शंकरगढ़ के पहाड़ी कोरवा हाट बाजार है. वहां हाट बाजार क्लिनिक के संचालन को देखने गए थे. उस दौरान वहां पर बच्चे खेल रहे थे, उनसे पूछा गया कि क्या चाहिए? तब उनका हाथ सबसे पहले बुक्स के ऊपर गया, और उधर ही इशारा किया. तो हमने उनको बुलाया और उनको जो भी बुक, पेन पसंद था. उसको दिलवाने को कोशिश की. मकसद ये है कि बच्चों के पढ़ाई काफी इंपोर्टेंट है. उसके तरफ उनका ध्यान होना चाहिए और ये मेसेज देने से काफी बच्चे जो अलग अलग कारणों से स्कूल से वंचित हो जाते है. उनका रुझान पढ़ाई की ओर जाएगा.
Dantewada News: मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली, इन बड़ी वारदातों में था शामिल