Balrampur: नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर छिड़ा 'संग्राम', पद से हटाने के लिए कांग्रेस पार्षद ने की फ्लोर टेस्ट की मांग
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नगर पंचायत में घमासान मचा हुआ है. यहां के पार्षद नगर पंचायत अध्यक्ष से चिढ़े हुए हैं और उन्हें पद से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं.
![Balrampur: नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर छिड़ा 'संग्राम', पद से हटाने के लिए कांग्रेस पार्षद ने की फ्लोर टेस्ट की मांग Balrampur councillors submitted memorandum to collector seeking removal of nagar panchyat president ann Balrampur: नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर छिड़ा 'संग्राम', पद से हटाने के लिए कांग्रेस पार्षद ने की फ्लोर टेस्ट की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/36d90c5ef9bfc958a34bc4b07eff52a11684574321661490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balrampur News: बलराम(Balrampur) ज़िले में वैसे तो विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर नेताओं ने पसीने बहाना शुरू कर दिए हैं लेकिन इसी बीच ज़िले के राजपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी खिसकती नज़र आ रही है. यहां के नाराज़ पार्षदों ने अध्यक्ष को हटाने का मन बना लिया है. पार्षदों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अध्यक्ष को हटाने के लिए फ़्लोर टेस्ट की मांग की है. इस राजनैतिक घटनाक्रम की प्रशासन ने भी पुष्टि कर दी है. अब जल्द ही फ़्लोर टेस्ट करा कर बहुमत सिद्ध करने की प्रकिया होगी.
ज़िले के राजपुर नगर पंचायत बलरामपुर की राजनीति में अहम हिस्सा रखता है, ज़िले के सामरी विधानसभा में आने वाले इस नगर पंचायत में बीजेपी का क़ब्ज़ा है. 15 पार्षदों वाली राजपुर नगर पंचायत में 8 पार्षद बीजेपी के और 6 पार्षद कांग्रेस के हैं. इसके अलावा एक पार्षद निर्दलीय है. जनजाति समाज के लिए आरक्षित अध्यक्ष पद पर सहदेव लकड़ा और उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल उपाध्यक्ष चुने गए थे. लेकिन अध्यक्ष पर विकास कार्यों में पक्षपात किए जाने के विरोध में अब कुछ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का मन बना लिया है. जिसके लिए पार्षदों ने ज़िला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र भी सौंप दिया है.
सरकारी पैसे का मांगा हिसाब तो बैठक से मुकरे अध्यक्ष
इस अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार ने नगर के विकास के लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी. और इस रुपये को कहां खर्च किया गया इसकी जानकारी देने के लिए बैठक कराने की मांग की गई लेकिन अध्यक्ष ने बैठक नहीं की. इस बात से नाराज़ कांग्रेस के 6 पार्षदो ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. जिसके लिए उन्होंने कलेक्टर का ज्ञापन भी सौंपा है. बता दें कि कुछ दिन पहले अध्यक्ष से नाराज़ कुछ पार्षदों ने मिलकर नगर पंचायत कार्यालय में ताला भी जड़ दिया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)