Chhattisgarh Elephant Terror: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर (Balrampur) जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. हाथी रहवासी क्षेत्र में प्रवेश कर लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. बीती रात 21 सितंबर बुधवार हाथियों ने ना सिर्फ गांव के सरपंच का घर तोड़ दिया बल्कि तीन मवेशियों को भी मार दिया. हाथियों के आतंक से ग्रामीण बेहद भयभीत हैं और रात में जागने को मजबूर हैं. वहीं वन विभाग की टीम ग्रामीणों को समझाने में जुटी है. 


सरपंच का गर तोड़ा दो मवेशियों को मारा


राजपुर वनपरिक्षेत्र में 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. हाथियों का यह दल आधा दर्जन से अधिक गांवों में उत्पात मचा चुका है. बीती रात हाथियों के दल ने ग्राम पंचायत कौडू के सरपंच का घर तोड़ दिया और घर में रखा अनाज चट कर गए. इसके अलावा हाथियों ने तीन मवेशियों को भी मार दिया. हाथियों के डर से ग्रामीण रात में जगने को मजबूर हैं.


वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 25 हाथियों के दल में 10 शावक है. इसके अलावा दो नर दंतैल हाथी भी इनके साथ जुड़ गए हैं जो लगातार उत्पात मचा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाए गए फसलों और घरों का मुआवजा प्रकरण तैयार किया गया. साथ ही हाथियों को दूसरे जगह खदेड़ने के लिए हांका दल भी तैयार कर लिया गया.


हांका दल तैयार किया गया


राजपुर वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर रामप्रताप राही ने बताया कि हाथियों की संख्या 25 है. ये दल 3 सितंबर को राजपुर वन परिक्षेत्र में आया और दो नग दंतैल हाथी 11 सितंबर से आकर डेरा जमाया हुआ है. इनके द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. आज 22 सितंबर गुरुवार को हाथियों ने घर तोड़ने के साथ-साथ तीन मवेशियों को मारा डाला. इसके लिए डॉक्टर्स की टीम भेजी गई और पोस्टमार्टम किया जाएगा.


पोस्टमार्टम के बाद प्रकरण तैयार कर मुआवजा राशि मवेशी मालिक को तत्काल दिया जाएगा. डिप्टी रेंजर ने आगे बताया कि हाथी से बचने के लिए हांका दल तैयार किया गया. वो हाथी के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं. सभी कर्मचारी मुस्तैद होकर हाथी की निगरानी में लगे हैं.


Watch: छत्तीसगढ़ के इस आदिवासी लड़की के गाने का वीडियो हुआ वायरल, लोग बता रहे 'बस्तर की लता मंगेशकर'


Durga News: गाड़ी में धक्का लगाने से किया था इनकार, दोस्तों ने ईंट और कैची से गोदकर की हत्या, 6 लोग गिरफ्तार