Balrampur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) से एक महिला शिक्षिका प्रतिदिन नदी पार करके बच्चों को पढ़ाने धौरपुर के प्राथमिक स्कूल जाती हैं. महिला शिक्षिका अपने कर्तव्यों का पालन और बच्चों का भविष्य गढ़ने के लिए एक दो दिन नहीं बल्की हर रोज नदीं पार करके स्कूल पहुंचती हैं. महिला शिक्षिका के जज्बे का एक वीडियों भी सामने आया है. वहीं बलरामपुर के कलेक्टर भी इस महिला शिक्षिका की तारीफ कर रहे हैं.


नदी पार करते हुए जिस महिला शिक्षिका का वीडियो सामने आया है, उनका नाम कर्मिला टोप्पो है. कर्मिला टोप्पो बलरामपुर जिले के झींगों गांव में रहती हैं. उनकी पोस्टिंग वाड्रफनगर विकासखंड में गुरमुटी गांव के धौरपुर प्राथमिक स्कूल में है. ये एक आदिवासी मोहल्ला है, जो नदियों और जंगलों के बीच बसा हुआ है. यहां पर प्राथमिक स्कूल का संचालन किया जाता है, लेकिन यहां तक पहुंचने में इरिया और मोरन दो बडी नदियां पड़ती हैं, जिन्हें  पार करके  ही यहां तक पहुंचा जा सकता है.






कर्मिला टोप्पो ने क्या कहा
कर्मिला टोप्पो ने बताया कि यहां मेरे रास्ते में दो नदी पड़ती हैं जिन्हें पार करके मैं आती हूं. इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है. बच्चों के भविष्य के लिए मैं प्रतिदिन आती हूं. वहीं बलरामपुर कलेक्टर ने भी शिक्षिका कर्मिला टोप्पो की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि  निश्चित तौर पर शिक्षिका कर्मिला टोप्पो अपना काम बहुत निष्ठा से कर रही हैं. मैं बाकी शिक्षकों से भी ऐसे काम की अपेक्षा रखूंगा. अन्य शिक्षक भी अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहें और समय से स्कूल पहुंचे. बता दें बता दें कि कर्मिला अपने दो बच्चों के साथ  वाड्रफनगर में  रहती हैं. उनके पति भी एक शिक्षक हैं.


Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जीती, तो कौन होगा CM रेस में सबसे आगे? टीएस सिंहदेव ने दिए ये संकेत