Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दो दिनों से लापता होटल व्यवसायी का अधजला शव सिंदूर नदी किनारे जंगल में मिला है. जंगल में लकड़ी लेने गई महिला ने शव देखकर गांव के लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त की. फोरेंसिक टीम के साथ ही पुलिस के जरिये पंचनामा भर कर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया, फिलहाल पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. व्यवसायी की हत्या के बाद शव को जलाने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


बलरामपुर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी 44 वर्षीय धर्मेंद्र केशरी, बंसी होटल का संचालक ऑनर था. व्यवसायी धर्मेंद्र ने 5 फरवरी को अपने होटल में सब्जी पहुंचाने के बाद घूमने के नाम पर निकला था. बताया जा रहा है कि होटल व्यवसायी को जुआ खेलने की आदत थी और अक्सर रात को वह घर नहीं लौटता था. 5 जनवरी को भी जब वह घर नहीं आया तो परिजन ने सोचा कि जुआ खेलने के लिए रुक गया होगा, लेकिन जब वह सुबह भी घर नहीं पहुंचा तब परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. 


पुलिस ने जांच के लिए की टीम गठित
परिजनों ने होटल व्यवसायी धर्मेंद्र की तलाश शुरू कर दी, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज धर्मेंद्र केशरी की तलाश शुरू कर दी. इस बीच 6 फरवरी को जंगल में लकड़ी लेने गई महिला ने जला हुआ शव देखा था और गांव आकर उसने इसकी जानकारी लोगों को दी. पुलिस को घटना की जानकारी देर रात लगभग 9 बजे मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. रात होने के कारण पंचनामा नहीं किया गया.


बुधवार (7 फरवरी) को मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे और एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर, एसडीओपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिए. पुलिस और एफएसएल की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया.  पुलिस अधिकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलने की बात कही जा रही है लेकिन प्रारंभिक जांच में होटल व्यवसायी की हत्या के बाद शव को जलाने की सम्भावना जाए जा रही है लेकिन शव पूरी तरह से जल नहीं पाया.


परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि मृतक जुआ खेलने का आदि था, इसके अलावा उस पर लोन और अन्य कर्ज भी थे. इस हत्या को भी लेनदेन या जमीन से जुड़े विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है, फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. परिजन ने भी युवक के हत्या की संभवना जताई है. वहीं युवक किसके साथ जुआ खेलने गया था इसका पता लगाया जा रहा है. घटना स्थल के समीप भी दारु भट्ठी संचालित है और घटना स्थल के चारों तरफ शराब और बीयर की बोतलें बरामद हुई है. 


पुलिस ने क्या कहा?
अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद शराब पीने के बाद हुए विवाद में हत्या की गई है. युवक की बाइक मौके से बरामद की गई है, लेकिन उसका मोबाइल फोन गायब है. एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि जंगल में शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच चल रही है. एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है. पोस्टमार्टम और एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो सकती है.


ये भी पढ़ें:


Dantewada News: एनकाउंटर में 8 लाख का इनामी नक्सली चंद्रन्ना ढेर, घटनास्थल से हथियार भी बरामद