Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 4 निवासी अजीत कुमार कश्यप (पिंटू) के घर रात में लगभग 9.30 से 11.30 बजे के बीच चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखें अलमारी से नगदी एवं जेवरात लेकर फरार हो गए. घर मालिक से चोरों का हाथापाई होने के बाद चोर उन्हें धक्का देकर भागने में सफल रहे. अजीत कुमार यादव की रिपोर्ट पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली एवं मौजूद पुलिस टीम से आसपास के स्थान पर चारों तरफ खोजबीन की परंतु कुछ सफलता नहीं मिल पाई.
गृह मालिक अजित कश्यप ने बताया कि हमारे रिश्तेदारी में कल शादी थी. जिसमें शामिल होने स्थानीय टाउन हॉल में लगभग 9.30 बजे हम लोग सपरिवार अपने घर में ताला लगाकर गए हुए थे. हम लोग शादी समारोह में लगभग 2 घंटे शामिल रहे. उसके बाद 11.30 बजे जब घर पहुंचा तो मैंने देखा कि घर का ग्रिल खुला है. तब तक कुछ लोग अंदर से बाहर निकल रहे थे मैंने जैसे ही उनके नजदीक जाने लगा, पूछने लगा कौन हो तब तक उनके हाथ में पकड़े हुए डंडे के द्वारा मुझ पर प्रहार कर दिया गया.
लगभग दो लाख रुपये और लाखों की जेवरात हुई चोरी
अजित कश्यप ने जवाब में उन्हीं के डंडे से उनको भी मारने का कोशिश की परंतु वे 4 लोग लगभग 25-30 वर्ष के युवा थे, जो अजित कश्यप धक्का-मुक्की करते हुए भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि घर के अंदर का भी ताला टूटा हुआ था एवं रूम में स्थित अलमारी जिसमें नगद दो लाख अठारह हजार रुपये और लगभग चार लाख रुपये के जेवरात रखे हुए थे. उसका ताला तोड़कर भी उन चोरों ने अपने साथ ले गए. जिसकी लिखित शिकायत मेरे द्वारा थाने में कर दी गई है.
कई छोटी-बड़ी चोरी की घटना से लोगों में भय
नगर में पिछले लगभग तीन महीने में कई छोटी बड़ी चोरी की घटनाएं हुई लेकिन एक भी आरोपी नहीं पकड़े गए. हमेशा मोबाइल और मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाएं होती रहती है. लेकिन एक भी पुलिस खुलासा करने में सक्षम नहीं हो पाई है. जिसको लेकर नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि कुछ दिन पूर्व थाना प्रभारी ललित यादव नगर वासियों की बैठक आहुत कर चोरी, लूट और नशा को लेकर चर्चा करते हुए इसमें लगाम लगाने की बात कही थी लेकिन उसके बाद यह चोरी हो गई. इस संबंध में थाना प्रभारी ललित यादव ने बताया कि कल हुए घटना पर जांच जारी है, उम्मीद है जल्द ही चोरों को हम लोग पकड़ लेंगे.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी बोले- 'हिंदुस्तान का डीएनए मोहब्बत का है, BJP के लोग नफरत फैला...'