घर बैठे कराया गया मतदान, बलरामपुर में पहली बार बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग
Balrampur Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पहली बार होम वोटिंग में 112 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने शत-प्रतिशत मतदान किया. मतदान दल मतदाताओं के घर जाकर मतदान करवा रहे हैं.
![घर बैठे कराया गया मतदान, बलरामपुर में पहली बार बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग Balrampur Lok Sabha Election 2024 Voting was conducted sitting at home first time ann घर बैठे कराया गया मतदान, बलरामपुर में पहली बार बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/a45fec92b31c053ab75079ee5404b0fb1714581923931694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chattisgarh Lok Sabha 2024: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 85 साल और इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए पहली बार होम वोटिंग की व्यवस्था की गई. लोकतंत्र के पर्व में 29 व 30 अप्रैल को जिले के दोनों विधानसभा में पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग के लिए चिन्हांकित बुजुर्ग और दिव्यांग जनों के घरों में मतदान दल ने पहुंचकर मतदान करवाया. जिले के कुल 112 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने एक ही दिन में शत-प्रतिशत मतदान किया.
मतदान दल के घर में पहुंचते ही घरवाले और मतदाताओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई. सरगुजा लोकसभा में आने वाले जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिन्हांकित 85 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग किया.
घर-घर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को कराया सम्पन्न
बलरामपुर जिले के चिन्हांकित दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी कुल 18 दलों को सौंपी गई थी. जिन्होंने निर्धारित रूट मैप और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले के दूरस्थ अंचलों में निवासरत बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर बड़ी ही सरलता से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराया. जिले में 85 वर्ष से अधिक के कुल 66 एवं 46 दिव्यांग मतदाताओं ने गत दिवस डाक मतपत्र के माध्यम से अपने घर पर ही मतदान किया.
पहले मतदान घरवालों के भरोसे, अब सुविधा
इस दौरान कई तस्वीरें ऐसी सामने निकलकर आयी जो लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों के उत्साह और गर्व का प्रतीक है. विधानसभा रामानुजगंज के मतदान केन्द्र 120 की दिव्यांग मतदाता रूपा दास के घर जब मतदान दलों ने दस्तक दी तो उनके चेहरे पर मुस्कान और उत्साह देखते ही बनी. रूपा भले ही शारीरिक रूप से मतदान केन्द्र जाकर मतदान करने में असमर्थ हों लेकिन वे अपने मत का मूल्य बखूबी समझती हैं. उन्होंने बड़े ही उत्साह के साथ होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया.
मतदान करने की की अपील
उन्होंने कहा कि होम वोटिंग से पहले मतदान करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने हम जैसे शारीरिक रूप से दिव्यांग और असमर्थ लोगों को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मौका दिया है. इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने जिले में तृतीय चरण में 7 मई को होने वाले मतदान में सभी जिला वासियों से अवश्य मतदान करने की अपील की.
150 कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से किया मतदान
जिले के दोनों विधानसभा के लगभग 150 अधिकारी कर्मचारियों ने संयुक्त जिला कार्यालय में परिसर में स्थापित सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के माध्यम से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया. डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए जिले में अधिकारी एवं कर्मचारी चिन्हांकित हैं. ऐसे लोग 2 मई तक सुविधा केन्द्र में जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'वर्षों से आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण कर रही कांग्रेस', छत्तीसगढ़ में अमित शाह का बड़ा हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)