Balrampur News: कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर बलरामपुर-रामानुजगंज में अलग-अलग जगहों से कुल 434 बोरा अवैध धान जब्त किया गया है. राजपुर तहसीलदार सुरेश कुमार राय धान खरीदी केन्द्र बरियों का निरीक्षण करने निकले थे. उन्होंने किसान धाना यादव के खाते से अशोक सोनी को 65 बोरी अवैध धान बेचते पाया. तहसीलदार ने मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर अवैध धान को जब्त कर लिया. दूसरा पहला बलरामपुर विकासखण्ड पिपरौल गांव का है.
सहोदर के खाते से कोचिया राजेंद्र राम 50 बोरी अवैध धान खरीदी केंद्र में खपाने का प्रयास कर रहा था. राजस्व विभाग ने धान परिवहन में लगे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और आरोपी पर मंडी अधिनियम में कार्यवाही की गई. तीसरी कार्यवाही शंकरगढ़ विकासखण्ड के डीपाडीह गांव निवासी मनोज जयसवाल के गोदाम पर की गई. प्रशासनिक अधिकारियो को 151 बोरी और उसी गांव के कृष्णकांत गुप्ता के गोदाम में 168 बोरी अवैध धान मिला. यहां भी अवैध धान को जब्त कर दोनों के खिलाफ मंडी अधिनियम का मामला दर्ज किया गया.
अवैध धान का भंडारण और बिक्री पर प्रशासन की दबिश
धान खरीदी का मौसम आते ही पहले से तैयारी कर चुके कोचिया और बड़े व्यापारी औने पौन दाम में किसानों से धान खरीद लेते हैं और फिर किसी पट्टेदार किसान के खाते से अवैध धान को सरकारी दर पर बेच देते हैं. अवैध धान की बिक्री कर लाखों की कमाई हो जाती है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी बलरामपुर जिले में अवैध धान का भण्डारण करने और फिर धान खरीदी केन्द्रों में खपाने के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन गनीमत है कि इस बार बलरामपुर-रामानुजगंज जिला प्रशासन कुछ सख्त नजर आ रहा है. अगर ये सख्ती खरीदी के आखिरी दिन तक रहे तो नतीजे प्रशासन के पक्ष में आएंगे क्योंकि बलरामपुर-रामानुजगंज झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सरहद से सटा है.
UP Election 2022: Akhilesh Yadav बोले- कहां है सीएम योगी का बुलडोजर, उसे लखीमपुर जाने की है जरूरत
लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने का NCC गर्ल-कैडेट्स ने किया समर्थन, जानें क्या कहना है?