Balrampur News: बलरामपुर जिले में तातापानी (Tatapani) के कुंड से निकलते गर्म पानी (Hot Water) की बात आम हो चुकी है. लेकिन कई किलोमीटर दूर एक किसान के बोरवेल (Borewell) से गर्म पानी की खबर ने लोगों को अचरज में डाल दिया है. खेती के लिए कराए गए बोरवेल से निकले गर्म पानी की खबर अब लोगों की जुबान पर आम है. रामचंद्रपुर ब्लॉक के नगरा गांव निवासी किसान कालधारी सिंह ने खेत मे सिंचाई की खातिर एक बोरवेल का खनन करवाया है.


किसान का बोरवेल उगल रहा है गर्म पानी!


बोरवेल कराने के बाद जब किसान पाइप के माध्यम से खेत में पानी सिंचाई कर रहा था कि अचानक बोरवेल से गर्म पानी निकलने का एहसास हुआ. लिहाजा किसान ने साथियों के साथ पाइप खोल कर जब पानी को छुआ तो पानी बेहद गर्म निकल रहा था. पानी इतना गर्म था कि एक सेंकेड भी हाथ से नहीं छूआ जा रहा था. किसान ने ये जानकारी परिवार वालों को दी और फिर ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. लोग कुदरत के करिश्मे को देखने के लिए खेत में इकट्ठा होने लगे. सभी लोगों ने पानी छू कर ठंड में गर्मी का एहसास किया. भूगर्भ से निकलने वाले गर्म पानी की खुशबू भी बिल्कुल अलग थी. 


कुदरत का करिश्मा लोगों के लिए बना चर्चा


किसान कालाधारी सिंह ने बताया कि दो महीने पहले खेत में 215 फीट बोर कराया था. बोर में पंप डालने के बाद आज जब उसने बोरवेल चालू किया तो गर्म पानी निकलने लगा. किसान ने कहा कि ऐसा नहीं कि ये पानी कुछ देर के लिए निकल हो. भूगर्भ से पानी लगातार गर्म निकल रहा है. आश्चर्य चकित कर देने वाली घटना लोगों के लिए भले ही चर्चा की विषय बनी है. लेकिन गर्म पानी निकलने की वजह से किसान को सिंचाई में परेशानी आ रही है. सीधे खेत में पानी किसान नहीं डाल पा रहा है. अब उसने खेत तक पानी पहुंचाने के लिए तरकीब निकाली है. पहले गर्म पानी को तालाब मे भरने के बाद पंप के माध्यम से खेत की सिंचाई हो रही है. 


बलरामपुर जिले के तातापानी गांव में कुंड से निकलता गर्म पानी का मामला रहस्य बना हुआ है. करीब दर्जन भर जगहों पर बिना किसी बोरवेल या पंप के गर्म पानी भूगर्म से निकल कर सतह तक आ रहा है. तातापानी में हुए शोध के बाद पता चला था कि भूगर्भ में सल्फर की मात्रा गर्म पानी निकलने की वजह है. दूसरी तरफ गर्म पानी निकलने की घटना को लोग धर्म और पुरानी कहावतों से जोड़कर देखते हैं. बलरामपुर जिले में तातापानी के बाद नगरा गांव में खेत से गर्म पानी का निकलना लोगों को अचरज में डालने के साथ अब शोध का विषय भी बन गया है. किसान का दावा है कि खेत से निकलनेवाले गर्म पानी की खुशबू सामान्य पानी से अलग है. 


UP Election 2022: आखिर अखिलेश यादव के परिवार की चिंता BJP को क्यों? जानें पूरा मामला


Covid 19 Cases In Delhi: दिल्ली में कल के मुकाबले आज आए कोरोना के कम केस, संक्रमण दर 27.99 फीसदी पर पहुंची