Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की आत्महत्या के बाद सैंकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. इस घटना से नाराज लोगों ने थाना परिसर के अंदर घुसकर पथराव किया. बताया जा रहा है कि थाने में पूछताछ के लिए बुलाए युवक गुरु चरण मंडल ने थाने के बाथरूम में आत्महत्या की, जिसके बाद यह घटना घटी. मृतक बलरामपुर के संतोषीनगर गांव का रहने वाला था. 


जानकारी के अनुसार, माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिस कर्मचारियों ने थाने के अंदर का गेट लॉक कर दिया, जिससे गुस्साई भीड़ ने थाने और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. नाराज लोगों ने थाने के खिड़की दरवाजे और पुलिस की गाड़ियों के कांच पत्थर मारकर तोड़ दिए. आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने उच्च अधिकारियों को भीड़ के उग्र होने की जानकारी दी. इसके बाद दूसरे थाने और पुलिस लाइन से अतरिक्त पुलिस जवानों को बुलाया गया.


उग्र भीड़ को काबू करने के लिए लाठीजार्च और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. जिसके बाद भीड़ तितर बितर हुई. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने नाराज लोगों को समझाइश दी और कहा कि जांच में जिस भी पुलिस कर्मचारी या इंस्पेक्टर की गलती पाई जाएगी, उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाएगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक इंतजार करें.


मृतक के पिता ने लगाए ये आरोप
बता दें लोगों का आरोप है कि मृतक गुरु चरण मंडल ने आत्महत्या नहीं की है. पुलिस प्रशासन ने उसकी जेल के अंदर हत्या कर दी. गुरु चरण मंडल को लगातार थाने बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा था. साथ ही उसकी पिटाई भी की जा रही थी. इसलिए पूरे थाने पर कार्रवाई होनी चाहिए. मृतक गुरुचरण मंडल के पिता शांतिराम मंडल ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


गृहमंत्री विजय शर्मा को इस्तीफा दे देना चाहिए- कांग्रेस
उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले उनकी बहू गायब हो गई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी. उसके बाद से पुलिस लगातार गुरु चरण मंडल और उसके परिवार को लोगों को थाने बुलाकर प्रताड़ित कर पिटाई कर रही थी, जिसके बाद यह घटना हुई. वहीं इस घटना के बाद कांग्रेस भी छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.


कांग्रेस का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. गृहमंत्री विजय शर्मा को इस्तीफा दे देना चाहिए. बलोदाबाजार आगजनी कांड, लोहारीढीह आगजनी हत्याकांड, सूरजपुर हत्याकांड और अब बलरामपुर में जिस तरह थाने के अंदर आत्महत्या और थाने में घुसकर पथराव की घटना बेहद ही शर्मनाक घटना है. 


बीजेपी विधायक ने क्या कहा?
वहीं इस मामले पर बलरामपुर से विधायक और सरकार में कृषि मंत्री रामविचार नेताम का बयान भी सामने आया है. राम विचार नेताम ने कहा, "यह बेहद दुखद घटना है. पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन जिले के लोगों से यही अपील है कि फिलहाल शांति बनाए रखें."


छत्तीसगढ़ में पिछले 10 महीने में लगातार हो रही घटनाओं के कारण सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. 10 जून 2024 को कलेक्ट्रेट में आगजनी की घटना, 15 सितंबर 2024 को कवर्धा जिले के लोहारीढीह कांड में आगजनी और हत्या, 14 अक्टूबर 2024 को सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी, बेटी का मर्डर और 24 अक्टूबर 2024 को थाने में युवक की आत्महत्या को लेकर बवाल, जिसमें उग्र भीड़ ने थाने में घुस कर पथराव किया.



ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भी तूफान 'दाना' का असर, इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, 15 ट्रेनें कैंसिल