Balrampur: नशीले टैबलेट के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस से छुपने लग्जरी कार से करते थे स्मगलिंग
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की गई. इस क्रम में बलरामपुर में नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं और कुछ लोगों को पकड़ा गया है.
Balrampur Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का बलरामपुर-रामानुजगंज ज़िला झारखंड (Jharkhand), उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे तीन राज्यों की सीमा से लगा है. इस ज़िले के रास्ते पड़ोसी राज्यों से लगातार नशीले पदार्थों की स्मगलिंग हो रही है. ज़्यादातर समय नशे के कारोबारी पुलिस की आंख में धूल झोंककर या फिर कथित सेटिंग करके नशे का सामान खपाने में सफल हो जाते हैं. लेकिन इस बार बलरामपुर (Balrampur) की राजपुर पुलिस ने तीन लोगों से प्रतिबंधित दवाओं का ज़ख़ीरा बरामद कर लिया है. जिसके बाद पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई के बाद वे पड़ोसी राज्य में बैठे नशे के बड़े कारोबारियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी.
जिले की पुलिस टीम को लंबे समय से ये जानकारी मिल रही थी कि कुछ युवक भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की खेप पड़ोसी प्रदेश झारखंड से लाकर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, अम्बिकापुर, सूरजपुर जैसे आस पास के ज़िलों खपा देते हैं. ऐसे ही नशीले पदार्थ की खेप लेकर तीन युवक बलरामपुर जिले से गुजर रहे हैं. तब पुलिस ने एनएच 343 के किनारे बसे झींगों गांव के पास घेराबंदी करके एक संदिग्ध फ़ोर विलर को रुकवाया और वाहन की तलाशी ली. जहां से पुलिस ने लाखों रुपये की प्रतिबंधित नशीले सिरप, टैबलेट और इंजेक्शन बरामद किए.
पुलिस को कार से मिले ये सामान
पुलिस कप्तान मोहित गर्ग ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब पुलिस ने उनके चारपहियों की तलाशी ली तो उनके पास से 500 से ज़्यादा कफ सीरप के साथ बड़ी मात्रा में नशीले टैबलेट और इंजेक्शन बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपियों प्रवीण कुमार, विकास कश्यप और भैरव चंद्रवंशी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उनकी कार भी जब्त कर ली है. एसपी मोहित गर्ग ने दावा किया है कि झारखंड में इस अवैध कारोबार को करने वाले और लोकल लेबल के साथ इन्हें बेचने वालों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh: दोस्त के साथ खाना खाने निकली लड़की के साथ छेड़खानी और लूटपाट, सात आरोपी गिरफ्तार