Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर (Balrampur) जिले में पुलिसकर्मियों को मवेशी तस्करों (Cattle Smuggler) द्वारा सुमो वाहन से कुचलने की घटना सामने आई है. यह घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के डीपाडीह का है. पुलिसकर्मी बेरिकेडिंग लगाकर मवेशी तस्करों को रोकने का प्रयास कर रहे थे लेकिन इस दौरान तस्करों ने पुलिसकर्मियों को ही वाहन से कुचलने का प्रयास किया. इस घटना में प्रधान आरक्षक को गंभीर चोट आई है जबकि घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने 6 मवेशियों को बचाया है. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को शंकरगढ़ पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान टाटा सुमो का चालक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा किया जा रहा था. इसके साथ ही शंकरगढ़ पुलिस द्वारा डीपाडीह सहायता केंद्र को भी मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद डीपाडीह पुलिस की टीम द्वारा बेरिकेडिंग लगाकर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन चालक बेरिकेडिंग को तोड़कर भागने लगे और पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया. इस घटना में सहायता केंद्र प्रभारी प्रधान आरक्षक राम सेवक भगत घायल हो गए जिन्हें तत्काल पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जंगल की तरफ भागे आरोपी,
आरोपी कोटालू के पास वाहन से कूदकर जंगल की ओर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से 6 मवेशी बरामद किए गए. तस्कर मवेशियों को बूचड़खाने लेकर जा रहे थे. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम, छत्तीसगढ़, कृषक पशु निवारण अधिनियम 2004 के तहत केस दर्ज कर लिया है. शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि पुलिस की चेकिंग के दौरान वाहन चालक भागने का प्रयास कर रहे थे. डीपाडीह में पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेटिंग को आरोपियों ने तोड़ दिया. इस घटना में प्रधान आरक्षक को चोट आई है. पुलिस द्वारा वाहन से 6 नग मवेशियों को बरामद किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election: AAP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें- किन सीटों पर दिए कैंडिडेट?