Balrampur: PM आवास योजना की दूसरी और तीसरी किस्त जारी, 2100 मकानों के लिए दिये गए 9.48 करोड़
Chhattisgarh News: पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों के लिए हितग्राहियों को अभी तक बची राशि नहीं मिली थी. दूसरी और तीसरी किस्त नहीं मिलने से लोगों के आवास के काम अधूरे थे.
Pradhan Mantri Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत निर्माणाधीन मकानों के लिए योजना के तहत किस्त की राशि जारी कर दी गई. सरकार ने जिले के लगभग 2100 से अधिक मकानों के लिए दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में लगभग 09 करोड़ रुपए जारी किये हैं. दरअसल पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों के लिए हितग्राहियों को राशि नहीं मिलने से आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की चिंता सता रही थी.
हितग्राहियों को निर्माण के लिए उधार में लिए हुए रकम को चुकाने का भी डर सता रहा था. इस बीच सरकार ने हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने के लिए राशि जारी कर बड़ी राहत दी. जिले में योजना की दूसरी और तीसरी किस्त नहीं मिलने से हितग्राहियों के आवास अधूरे थे. अब सरकार से मिली राशि के बाद जल्द ही आवास निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे.
9.48 करोड़ रुपये जारी किये गये
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) रीता यादव ने बलरामपुर-रामानुजगंज के 02 हजार 136 प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को 09 करोड़ 48 लाख रुपये जारी किया. प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी दिवाकर गुप्ता ने बताया कि सरकार की ओर से स्वीकृत आवासों के लिए एफटीओ भेजे गए. एफटीओ में 2136 मकानों के लिए सरकार ने कुल 09 करोड़ 48 लाख रुपये दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में जारी की है. इसमें जनपद पंचायत बलरामपुर में 01 करोड़ 25 लाख, जनपद कुसमी के लिए 01 करोड़ 59 लाख, राजपुर के लिए 01 करोड़ 08 लाख आवंटन किये गये.
रामचन्द्रपुर के लिए 02 करोड़ 19 लाख, शंकरगढ़ के लिए 02 करोड़ 31 लाख और वाड्रफनगर के लिए 01 करोड़ 06 लाख राशि हितग्राहियों के खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइ भुगतान कर दिया गया. जैसे-जैसे आवास निर्माण की स्थिति आगे बढ़ती जाएगी, हितग्राहियों को नियमानुसार भुगतान किया जाएगा.
हजारों परिवारों की संवरी जिंदगी
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हजारों परिवारों के सपने पूरे हुए और अब वे पक्के मकानों में निवास कर रहे हैं. ऐसे परिवारों की उम्मीद फिर से जिन्दा हो गई, क्योंकि सरकार अधूरे आवास के किस्त की बकाया राशि का वितरण शुरू कर दिया. अब जल्द ही सभी अधूरे आवास पूरे हो जाएंगे.