Balrampur News: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बुधवार की देर रात हुई डकैती की घटना से हड़कंप मच गया है. पुलिस विभाग के आलाधिकारी घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर निवासी रविन्द्र प्रसाद गुप्ता के घर पर 5 से 6 कथित हथियारबंद नकाबपोश लोगों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. प्रार्थी रविन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा चलगली पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक सवा लाख रुपये नगद समेत कुछ गहने जेवर भी नकाबपोश अपने साथ ले गए है. जिसका आकलन किया जा रहा है.


इलाके में सनसनी
बता दें कि चलगली इलाके में घर में घुसकर डकैती की घटना से सनसनी फैल गयी है. आमजनों के मन में इस बात का भय है कि कोई डकैतों का गिरोह तो इस इलाके सक्रिय नहीं हो गया है. हालांकि चलगली पुलिस ने प्रार्थी रविन्द्र प्रसाद गुप्ता की शिकायत पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और टीम बनाकर घटना की जांच की जा रही है.


जांच जारी
इस घटना के संबंध में बलरामपुर-रामानुजगंज एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि यह बुधवार रात करीब 9 बजे की घटना है. चलगली थाना में केस  दर्ज किया गया है. पीड़ित दो लाख रुपये और कुछ गहनों के लूट की जानकारी बता रहा है. पीड़ित ने सुबह पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद तत्काल बलरामपुर पुलिस ने केस दर्ज किया. पुलिस टीम जांट में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश के साथ बरसेंगे ओले, जानिए कब होगा मौसम में सुधार


MP Corona Cases: मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का जिक्र करते हुए सीएम शिवराज ने जानें क्या कहा?