Chhattisgarh News: नशा मुक्ति अभियान में पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, शराब को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
बलरामपुर-रामानुजगंज ज़िले में नशा मुक्ति अभियान में पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने शराब को लेकर ऐसा बयान दिया कि सभी हैरान रह गए.
Balrampur-Ramanujganj News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज ज़िले में पिछले कुछ दिनों से पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा था. ज़िले के हर ब्लाक में इस अभियान को अलग अलग समय पर चलाया गया. जिसका कल ज़िले के वाड्रफनगर में समापन हो गया.
इस समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया. जो स्थानीय विधायक भी हैं पर नशा मुक्ति के आयोजन पर पहुंचे मंत्री ने अपने स्पीच से पूरे आयोजन को नशा युक्त बना दिया. ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने घोषणापत्र में शराबबंदी का दावा किया था.
View this post on Instagram
शराब विषय पर मंत्री ने बांटा ज्ञान
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान में हरिवंश राय बच्चन की कविता का ज़िक्र करते हुए कहा कि “मंदिर मस्जिद झगड़े कराती है और मेल कराती है मधुशाला”, प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री ने शराब पर खूब ज्ञान बांटा और कहा कि वो एक बार मीटिंग के लिए मुंबई गए थे. इस दौरान वहां एक आदमी शराब के नुक़सान गिना रहा था. एक इंसान शराब के फ़ायदे गिना रहा था.
फिर उन्होंने कहा शराब सबको एक कर देती है भाई. हम लोग भी कभी कभी इसका उपयोग कर लेते हैं. चुनाव के समय हम और बाकी लोग भी इसका उपयोग कर लेते हैं. इसके बाद शिक्षा मंत्री डॉ सिंह ने उपस्थित लोगों को दारू के “डी” का मतलब बताया कि डी से दारू में इतना पानी मिलाओ कि उसका बढ़िया से डायलूशन होना चाहिए और डी से ड्यूरेशन होना चाहिए. ऐसा नहीं कि एक ही बार गटागट पी गए.
खराब सड़कों पर दिया ये बयान
सरगुजा संभाग में ख़राब सड़कों का जाल बिछा है. जिसकी वजह से वाहन के ख़राब होने और सड़क हादसों का हमेशा ख़तरा बना रहता है. इसलिए स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री की हैसियत से जब पत्रकारों ने उनसे ख़राब सड़कों का सवाल किया. तो उन्होंने कहा कि जहां सड़कें ख़राब होती हैं. वहां से उनके पास फ़ोन आता है. लेकिन जहां सड़कें ख़राब होती हैं. वहां हादसे कम होते हैं लोगों की मौत कम होती है. मंत्री ने अपने ही विधानसभा की एक मात्र अच्छी सड़क का हवाला देते हुए कहा कि अम्बिकापुर प्रतापपुर सड़क कितनी अच्छी बनी है. लेकिन वहां पर हर रोज़ सड़क दुर्घटना हो रही है.
इसे भी पढ़ें: