एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh News: बलरामपुर-रामानुजगंज के विकास कार्य लंबित होने पर डीएम ने जताई नाराजगी, उठाया ये कदम
Balrampur-Ramanujganj News: डीएम ने लंब समय से लंबित कार्यों को पूर्ण करने और दस्तावेजों के संधारण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए, सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Balrampur-Ramanujganj News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर-रामानुजगंज (Balrampur-Ramanujganj) के डीएम कुंदन कुमार (DM Kundan Kumar) ने लोक निर्माण विभाग के ई.ई. एसडीओ और सब इंजीनियर के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. दरअसल डीएम ने लोक निर्माण विभाग संभागीय कार्यालय रामानुजगंज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बजट और जमा मद में शामिल प्रगतिरत कार्यों, बजट में शामिल भवन निर्माण कार्य, ए.आर. मद में शामिल कार्य, छत्तीसगढ़ रोड इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति के साथ-साथ विभाग के अंतर्गत चल रहे मरम्मत कार्यों की जानकारी ली थी.
डीएम ने लंब समय से लंबित कार्यों को पूर्ण करने और दस्तावेजों के संधारण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए, कार्यों में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर ने लंबे समय से स्वीकृत कार्यों स्कूल भवन, सड़क निर्माण, प्रशिक्षण भवन, आईटीआई भवन सहित दूसरे निर्माण कार्यों से संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर कुंदन कुमार ने निविदा प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया और इससे संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं पाए जाने के साथ-साथ किसी भी कार्य के प्रतिवेदन में फोटोग्राफ्स संलग्न नहीं होने पर सहायक ग्रेड 3 धनंजय सोनी को संभागीय कार्यालय रामानुजगंज से उप संभाग कार्यालय कुसमी संलग्न किया.
डीएम ने जांच के दिए निर्देश
इसके अलावा निविदा प्रक्रिया में अनियमितता की जांच के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बलरामपुर पांडेय और जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त कर हुए जल्द से जल्द जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान पिछले पांच वर्षों से लंबित कार्याे की समीक्षा करते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार ने कार्यों के अपूर्ण पाए जाने पर कार्यपालन अभियंता एन. एक्का सहित सर्व अनुविभागीय अधिकारी और उप अभियंताओं के वेतन रोकने के निर्देश दिए.
30 जून तक सड़क निर्माण कार्यों को किया जाए पूरा: कुंदन कुमार
निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई और नास्तियां सही संधारित नही मिलने पर संबंधित लिपिक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सभी शासकीय भवनों को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण के कार्यों को मानसून से पहले 30 जून तक पूरा करने के लिए कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए. डीएम ने विभाग प्रमुख सहित सभी उप अभियंताओं को निर्माणाधीन कार्यों की नियमित प्रगति और निरीक्षण कर कार्य स्थल के फोटोग्राफ्स विभागीय वाट्सऐप ग्रुप में भेजने को कहा. उन्होंने कहा कि जिस विभाग के लिए भवन का निर्माण हो रहा है, उस विभाग को हैंडओवर करने से पहले विभाग का संतुष्टि प्रमाण पत्र लेना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion