Chhattisgarh News: बलरामपुर रामानुजगंज में जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास मत प्रस्ताव का आज जमकर विरोध हुआ. बीजेपी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को सौंपे गए ज्ञापन में बीजेपी समर्थित जनपद सदस्यों के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही करने की मांग की गई है. सदस्यों पर बीजेपी समर्थित जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास में शामिल होने का आरोप है.


बलरामपुर जनपद पंचायत में 18 जनपद सदस्य हैं. 15 जनपद सदस्य बीजेपी समर्थित हैं जबकि 3 जनपद सदस्य कांग्रेस समर्थित हैं. वर्तमान में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित जनपद सदस्यों का कब्जा है लेकिन अविश्वास मत प्रस्ताव ने ना केवल  को हैरान किया है बल्कि जनपद क्षेत्र के लोग भी हैरान हैं. 15 जनपद सदस्यों ने एकजुट होकर अविश्वास मत प्रस्ताव लाया है. जिसमें बीजेपी समर्थित 12 जनपद सदस्य बागी की भूमिका में हैं और अज्ञातवास पर हैं. यही नहीं अविश्वास मत प्रस्ताव का फ्लोर टेस्ट 9 दिसम्बर को होना है. ऐसे में अविश्वास मत प्रस्ताव को लेकर वर्तमान जनपद अध्यक्ष विनय पैंकरा और उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित ने क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह पर जनपद सदस्यों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. 


बीजेपी समर्थित 12 जनपद सदस्यों के बागी होने पर आज बीजेपी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने वर्तमान जनपद अध्यक्ष विनय पैंकरा, उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित, सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव के नेतृत्व में रैली निकालकर रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के खिलाफ नारे लगाते हुए बीजेपी कार्यालय पहुंचे और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता को बागी जनपद सदस्यों के विरुद्ध पार्टी स्तर पर कार्यवाही करने का ज्ञापन सौंपा. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के मुताबिक जनपद पंचायत में लाया गया अविश्वास मत प्रस्ताव विधायक बृहस्पत सिंह के इशारे पर हुआ है. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने विधायक बृहस्पत पर आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थित जनपद सदस्यों को 5-5 लाख नगद और 50 -50 लाख का काम देने का लालच दिया है. बहरहाल बलरामपुर जनपद पंचायत के इतिहास में यह पहला मौका है जब जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास मत प्रस्ताव लाया गया है और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में 9 दिसंबर को होनेवाला फ्लोर टेस्ट का नजारा बड़ा दिलचस्प हो सकता है.


क्यों नहीं हो पा रही NEET PG की काउंसलिंग, जानिए कहां अटका है मामला


Viral video: तंजानिया के भाई-बहन की जोड़ी ने अब बॉलीवुड के इस गाने पर मचाया धमाल