Chhattisgarh Cyber ​​Crime:  बलरामपुर (Balrampur) जिले के एसपी मोहित गर्ग (Mohit Garg) ने बढ़ते साइबर क्राइम (Cyber ​​Crime) की रोकथाम के लिए गूगल (Google) को चिट्ठी लिखी है. साथ ही उन्होंने लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर आगाह किया है. बता दें कि मोहित गर्ग के एसपी बनने के बाद से ही जिले में पुलिस साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी व चिटफंड के फरार आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार मुहीम चलाई जा रही है, पुलिस को कई अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी भी मिली है. जिले में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए एसपी ने गूगल से सहायता मांगी है. 


एसपी ने गूगल को लिखी चिट्ठी
गूगल को लिखी चिट्ठी को लेकर एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि हमने बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए गूगल इंडिया को लिखा है उनसे उन फर्जी खातों की समीक्षा करने को कहा है जिनके माध्यम से धोखाधड़ी की जाती है.  फर्जी नंबरों को कस्टमर केयर नंबरों से बदल दिया जाता है और पीड़ितों को ठगा जाता है. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.


 






बता दें कि ऑनलाइन ठगी का जाल इस वक्त पूरे देश में फैल गया है. जागरूकता की कमी के कारण लोग इन साइबर ठगों के जाल में फंस जाते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई खो बैठते हैं. ये साइबर ठग लोगों को अंजान नंबरों से कॉल करके उनसे उनकी डिटेल्स मांग लेते हैं और फिर उन्हें गुमराह कर उनका ओटीपी पूछ लेते हैं. इस ओटीपी का इस्तेमाल पर वे उनके खाते से उनके पैसे उड़ा लेते हैं. पुलिस से बचने के लिए साइबर ठग अपने तरीकों में लगातार बदलाव कर रहे हैं.


एशिया में सबसे अधिक साइबर अटैक भारत में
एक अध्ययन के मुताबिक साल 2022 में एशिया में सबसे ज्यादा साइबर अटैक किए गए हैं. विश्व स्तर पर साइबर हमलों में अमेरिका के बाद भारत का दूसरा स्थान है. वहीं एशिया-प्रशांत विश्व स्तर पर सबसे अधिक लक्षित क्षेत्र बना रहा, जहां 2021 में 20.4 प्रतिशत और 2022 में 24.1 प्रतिशत हमले हुए.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन का 26 फरवरी को चुनाव, 7 पदों के लिए होगा मतदान