Balrampur: कैलाशपुर जंगल से निकलकर बच्छराज कुंवर की ओर बढ़ा बाघ, गांवों के लिए अलर्ट जारी
Balrampur Tiger News: जंगल से बाघ की दिनभर सुनाई दे रही थी. वन विभाग के अनुसार बच्छराज कुंवर जंगल से बाघ के सेमरसोत अभ्यारण्य जाने की संभावना है. लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने के लिये कहा गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बाघ की दहशत बढ़ती जा रही है. मंगलवार को बाघ वाड्रफनगर से लगे कैलाशपुर जंगल में देखा गया था. जंगल से बाघ की लगातार दिनभर गुर्राहट सुनाई दे रही थी. वहीं दूसरे दिन बाघ कैलाशपुर जंगल से आगे बढ़ते हुए बच्छराज कुंवर जंगल की ओर बढ़ गया. जंगल में बाघ के मूवमेंट को लेकर वन विभाग और पुलिस की टीम ने ग्रामीणों सतर्क किया है. उन्होंने अलर्ट जारी किया था कि कोई भी जंगल की ओर न जाए.
वन विभाग बाघ के हर मूवमेंट पर नजर रख रही है. पहले बाघ को अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर वाड्रफनगर से लगे कैलाशपुर जंगल में विचरण करते देखा गया था. बाघ स्टेट हाईवे के किनारे खेत में जंगली सुअर का शिकार कर रहा था. इस दौरान मुख्य मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों ने मोबाइल पर उसका वीडियो बना लिया था. इस घटना के कुछ ही देर बाद बाघ ने दहाड़ लगाना शुरू कर दिया. यह देख कैलाशपुर फॉरेस्ट रेंज से लगे गांव के लोग दहशत में आ गए थे. इस सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम जंगल से लगे अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर पहुंची. उन्होंने राहगीरों को सुरक्षित तरीके से वहां से निकाल लिया था.
बच्छराज कुंवर जंगल की ओर बढ़ा
मंगलवार की शाम तक बाघ कैलाशपुर और पनसरा के जंगल में विचरण करता रहा. बुधवार को वह बच्छराज कुंवर जंगल की ओर चला गया. बताया जा रहा है कि ग्राम पनसरा के पास बाघ के पैरों के निशान मिले हैं, इसकी पुष्टि वन विभाग ने की है. उनका कहना है कि बच्छराज कुंवर जंगल से बाघ के सेमरसोत अभ्यारण्य जाने की संभावना है. फिलहाल, वन विभाग की टीम बाघ पर निगरानी रखी हुई है, वहीं गांव के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
गौरतलब है कि दिसंबर महीने से सरगुजा संभाग में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ा है. पहले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में आदमखोर तेंदुए ने जमकर आतंक मचाया. जनकपुर और भरतपुर क्षेत्र में तीन इंसानों का शिकार कर उनकी जान ले ली. इसके अलावा एक 8 साल के बच्चे को बुरी तरह घायल कर दिया. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पिंजरे में कैद किया और कानन पेंडारी जू बिलासपुर भेज दिया. इसके बाद फिर एक बाघ ने मनेंद्रगढ़ में दस्तक दी और मवेशियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा मंगलवार को सूरजपुर और सरगुजा जिले में हाथियों ने दो लोगों की कुचलकर जान ले ली.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: भूपेश बघेल बनाम विजय बघेल? दुर्ग के पाटन में फिर हो सकती है चाचा-भतीजे में जंग