Balrampur News: बलरामपुर में ASI ने युवक को बेरहमी से पीटा, Video Viral होने पर हुआ ये एक्शन
छत्तीसगढ़ पुलिस के एएसआई को खाकी का रौब दिखाना महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद बलरामपुर एसपी ने आरोपी एएसआई को तत्काल लाइन अटैच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Balrampur News: छत्तीसगढ़ पुलिस के एएसआई की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बलरामपुर में एएसआई पर युवक को घसीटकर बेरहमी से पीटने का आरोप है. कन्हर नदी पर बने एनिकट के रास्ते आने जाने से एएसआई लोगों को मना कर रहा था. युवक का मनाही की वजह पूछना एएसआई को नागवार गुजरा और बेरहमी से पिटाई कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने आरोपी एएसआई को तत्काल लाइन अटैच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला रामानुजगंज थानाक्षेत्र का है. छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर गोदरमाना में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. दोनों राज्यों से लोग बाजार करने आते हैं. रविवार को भी लोगों का बाजार करने के लिए आना जाना लगा था.
बलरामपुर में खाकी की दिखाई दी बर्बरता
कन्हर नदी पर बने एनिकट के पुल से लोगों का आवागमन था. इन दिनों बारिश कम होने से नदी में पानी कम है. इसलिए रविवार को लोग एनिकट के पुल से आवागमन कर रहे थे. लोगों के लगातार आने जाने से पुल पर भीड़ लग गई थी. भीड़ की जानकारी लगने पर रामानुजगंज थाना से एएसआई टिकेश्वर यादव साथी आरक्षक के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने एनिकट के रास्ते लोगों को आने जाने से मना किया. इस दौरान एक युवक ने एएसआई से मनाही का कारण पूछ लिया. बताया जाता है कि सवाल पूछना एएसआई को नागवार गुजरा और युवक को लात से पीट दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बाजार से खींचकर एक युवक को घसीटकर बाहर फेंक दिया. लेकिन कुछ लोग कहते है कि वो शराब के नशे में था. @gyanendrat1 @iampulkitmittal @drramansingh @bhupeshbaghel pic.twitter.com/WWWbL61ma6
— Amitesh Pandey (ABP News) (@amiteshtinku) August 1, 2022
एसपी ने एएसआई को किया लाइन अटैच
पिटाई के बाद एनिकट पर से ही 50 मीटर तक घसीटते हुए बाइक तक ले गया और बैठाकर थाने ले आया. एएसआई की पिटाई और घसीटने से युवक लहूलुहान हो गया. बता दें कि युवक शराब के नशे में धुत था. युवक की गलती इतनी थी कि उसने एएसआई टिकेश्वर यादव से एनिकट में आवागमन की मनाही का कारण पूछ लिया. सवाल पूछने के बाद टिकेश्वर ने युवक का हाथ खींचकर पटका और फिर घसीटते हुए ले गया. एएसआई के रवैये से लोगों में नाराजगी है. बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने एबीपी न्यूज को बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद कल ही एएसआई टिकेश्वर यादव को थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.
Baloda Bazar: 10 रुपये देने का लालच देकर नाबालिग से दो हैवानों ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार