Bank Holidays News: क्या सच में अक्टूबर महीने में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे? इसका सही जवाब जानना है तो आपको इस खबर को पूरा पढ़ना होगा. दरअसल इन दिनों मीडिया में ये खबर प्रसारित हो रही है कि अक्टूबर महीने के केवल 10 दिन ही बैंक खुले रहेंगे. बाकी 21 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसको लेकर बैंक कर्मियों ने एबीपी न्यूज को अहम जानकारी दी है. बैंक कर्मियों ने बताया है कि इस महीने केवल 9 दिन ही बैंक कर्मियों को छुट्टी मिल रही है. इसमें रूटीन छुट्टियां शामिल है. यानी आम नागरिकों को बैंक के काम के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.
21 दिन बैंक बंद रहने की जानकारी भ्रामक
दरअसल अक्टूबर महीने के साथ ही फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो गई है. सितंबर माह के अंत और अक्टूबर महीने की शुरुआत में नवरात्रि का त्योहार है और 5 अक्टूबर को दशहरा विजय दशमी मनाया जाएगा. इस लिए इस दिन देशभर में सभी बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. वहीं इसके बाद महीने के अंत में 24 अक्टूबर को बैंक कर्मियों को एक दिन दिवाली की छुट्टी मिलेगी. रूटीन छुट्टी के अलावा बैंक कर्मियों के दो दिन का अतिरिक्त छुट्टी मिल रही है.
Durg News: शादी टूटने से परेशान बैंक कर्मी ने नदी में कूदकर दी जान, दो दिन बाद मिला शव
केवल 9 दिन रहेगी इस महीने सरकारी छुट्टी
मीडिया में चल रहे अक्टूबर में 21 दिन बैंक की छुट्टी पर बैंककर्मी नाराज हो गए हैं. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी महासंघ के राज्य सचिव वाय गोपालकृषणा ने एबीपी न्यूज़ को बताया की मीडिया में 21 दिन की छुट्टी का भ्रामक खबर प्रसारित किया जा रहा है. इस बार बैंक कर्मियों को रूटीन छुट्टी के अलावा केवल 2 दिन का अतिरिक्त छुट्टी मिल रहा है. अक्टूबर महीने में 5 रविवार के साथ दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहेगी जो हर महीने होती. यानी कुल मिलाकर 9 दिन की छुट्टी रहेगी बाकी दिन बैंक खुले रहेंगे.
बैंक काम नहीं होगा प्राभावित
वाय गोपालकृषणा ने कहा कि कोरोना के समय भी बैंक बंद नहीं किया गया जब पूरा देश लॉकडाउन में बंद था. इससे हमारे कई साथियों की जान भी गई. कोरोना काल में केंद्र सरकार की तरफ से 500 रुपए देने घोषणा के लिए भी जन धन खाता का पेमेंट दुर्गम से दुर्गम स्थान पर बैंककर्मियों ने किया है, लेकिन इसके बाद भी बैंक वालों को बदनाम किया जा रहा है. बैंक का काम प्रभावित नहीं होगा.
Bastar News: तिरपाल के नीचे आयोजन देखने को मजबूर हुए जिले के बड़े अधिकारी, व्यवस्था की खुली पोल