Banswara crime: विद्युत निगम कर्मी के सरकारी आवास से नकली नोटों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार
बांसवाड़ा जिला पुलिस ने शुक्रवार देर रात विद्युत निगम के कर्मचारी के सरकारी आवास पर रेड किया. पुलिस को छापे में नकली 100 और 200 के नोटों का बंडल मिला.
![Banswara crime: विद्युत निगम कर्मी के सरकारी आवास से नकली नोटों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार Banswara crime 79 thousand Fake Indian Currency Seized in Banswara 4 arrested ANN Banswara crime: विद्युत निगम कर्मी के सरकारी आवास से नकली नोटों का जखीरा बरामद, चार गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/06/6bd72bbe7b8411a1b5d5032d16cac31c1659781373_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fake Indian Currency Seized in Banswara: उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिला पुलिस ने शुक्रवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने विद्युत निगम कर्मी के सरकारी आवास से नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है. आरोपी कर्मचारी अमित कुमार विद्युत निगम में अकाउंटेंट के पद पर है. साथ ही तीन अन्य साथी रजनेश, रोहिताश और विजयसिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब जांच कर रही है कि जाली नोट बाजार में चले या नहीं. पुलिस को छापे में 100 और 200 रुपए के भारतीय मुद्रा में 79 हजार रुपए मिले हैं.
सरकारी आवास से नकली नोटों का जखीरा बरामद
कोतवाली के थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर विद्युत कॉलोनी निवासी सरकारी क्वार्टर पर रेड की. तलाशी के दौरान नकली नोट काले बैग में पुरानी रद्दी से लपेटे हुए मिले. बेडरूम में 100 के नोट की 7 गड्डी और 200 रुपए की एक गड्डी मिली. 100 रुपए के 337 नकली नोट एक ही सीरिज में मिले, जबकि 100 रुपए के ही 265 नोट भी एक जैसी सीरिज के निकले. ऐसे ही दो सौ के 94 नोट मिले. जाली नोट का संबंध बिहार और दिल्ली से भी जुड़ रहा है. व्यक्ति की लोकेशन बिहार दिखाई दे रही है.
जांच के लिए बिहार और दिल्ली जा सकती है पुलिस
ऐसे में पुलिस की टीम दिल्ली या बिहार भी जांच के लिए जा सकती है. आरोपी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि नोट रजनेश कुमार मीणा ने सोमवार को रोहिताश की कार में रजनेश और विजयसिंह के साथ लेकर आया था. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि नकली नोट रजनेश ने 15 दिन पहले दिल्ली में धोलाकुआं के पास बिहार निवासी एक व्यक्ति से मजदूरी करते समय प्राप्त किया था. नकली नोट कहां से आये, इस संबंध में विस्तृत एवं गहन अनुसंधान जारी है.
Rajasthan: 37 ठिकानों पर तीसरे दिन भी जारी रही IT की कार्रवाई, 70 करोड़ का काला धन मिलने का अनुमान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)