Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा पुलिस के लिए कामयाबी भरा रहा साल 2021, इतने खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस के लिए साल 2021 बेहद सफलता भरा रहा. इस साल कुल 251 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 33 लाख रुपए के 6 खूंखार नक्सली भी शामिल हैं.
Bastar News: छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस के लिए साल 2021 बेहद सफलता भरा रहा. इस साल पुलिस के लोन वर्राटू अभियान (घर वापस आइए) से प्रभावित होकर कुल 251 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 33 लाख रुपए के 6 खूंखार नक्सली भी शामिल हैं. जबकि जिले में अलग-अलग जगह हुई मुठभेड़ों में जवानों ने लाखों रुपए के इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 74 नक्सलियों की गिरफ्तारी भी की गई है. जिनमें से कुल 6 खूंखार नक्सलियों पर 33 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में से एकलौते दंतेवाड़ा जिले के पुलिस द्वारा चलाए गए लोन वर्राटू यानी घर वापस आइए अभियान नक्सलियों को चोट पहुंचाने में कारगर साबित हुआ है. दंतेवाड़ा पुलिस ने साल 2020 में इस अभियान की शुरुआत की थी. जिसके तहत महज डेढ़ साल में ही 480 से ज्यादा नक्सली मुख्यधारा में लौट आए हैं. सरेंडर करने वालों में कुल 117 नक्सलियों पर इनाम भी घोषित है. दंतेवाड़ा देश का पहला ऐसा नक्सल प्रभावित जिला है जहां पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं किसी अभियान में महज डेढ़ साल के अंदर इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है.
ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पर बढ़ा विश्वास
दंतेवाड़ा के एसपी डॉ. अभिषेक ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को काफी सफलता मिल रही है. साथ ही नक्सलियों की कमर लगातार टूटती जारी है. वहीं, पिछले कुछ सालों से इलाके के ग्रामीणों का भी पुलिस पर विश्वास बढ़ा है, इसलिए अब वे नक्सलियों का साथ नहीं दे रहे हैं. एसपी ने कहा कि ग्रामीण गांव में विकास चाहते हैं. पुलिस ने कई नक्सलगढ़ में हाल ही में कई कैंप भी स्थापित किए हैं. जिससे नक्सली काफी हद तक बैकफुट हुए हैं. एसपी ने कहा कि जल्द ही दंतेवाड़ा जिला नक्सल मुक्त होगा.
एंटी नक्सल ऑपरेशन में मिल रही सफलता
दंतेवाड़ा एसपी ने कहा कि साल भर में नक्सलियों को दंतेवाड़ा इलाके में काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही नक्सली संगठन में काफी लंबे समय से सक्रिय रहे इनामी नक्सलियों ने संगठन छोड़ सरकार की मुख्यधारा से जुड़ा है. वहीं, पुलिस एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान का इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. एसपी ने कहा कि आने वाले साल भी जिले में नक्सल ऑपरेशन तेज किया जाएगा और लोन वर्रा टू अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा नक्सली सरेंडर करे इसके लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाकी सालों की तुलना में साल 2021 दंतेवाड़ा पुलिस के लिए काफी अच्छा रहा. वहीं कई खूंखार नक्सलियों ने भी संगठन छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने के साथ पुलिस का साथ दिया है.
ये भी पढ़ें-