Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों ने बीते 4 अक्टूबर को एक बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया था. इस मुठभेड़ में जवानों ने थुलथुली, गवाड़ी और नेन्दूर गांव के जंगलों में 38 नक्सलियो को मार गिराया था, जिनमें 31 माओवादियों के शव और भारी संख्या में हथियार के साथ ही विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया था.


मारे गए नक्सलियों से बरामद किए गए 11 अत्याधुनिक हथियारों की एक चौंकने वाली शिनाख्ती हुई है. इन 11 हथियारों को लूटने के लिए नक्सलियों ने एक SP सहित 122 जवानों को शहीद किया था, वहीं 68 जवानों को घायल किया था, जिसका आंकड़ा सामने आया है.


तत्कालीन एसपी अमित चौबे से लूटा हुआ हथियार बरामद


बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीते 4 अक्टूबर को जिला नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती थुलथुली इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने 38 माओवादियों को मार गिराया था और 31 माओवादियों के शव के साथ भारी मात्रा में LMG, Ak-47, इंसास, एसएलआर जैसे कई हथियार भी बरामद किये थे. इन हथियारों में अधिकतम विभिन्न घटनाओं को अंजाम देकर जवानों से लूटे गए हथियार थे, इनमें मदनवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे से भी हथियार लूटे गए थे.


इसके अलावा टेकलगुड़ेम घटना, झाराघाटी की घटना, गीदम थाना अटैक की घटना, किरंदुल सहित पूर्व में नक्सलियो के द्वारा अंजाम दिए गए घटनाओं के बाद लूटे गए हथियारों की बरामदगी की गई, जिनकी शिनाख्ती की कार्रवाई की गई. अभी तक हथियारों की शिनाख्ती की कार्रवाई में यह जानकारी मिली है कि 11 हथियारों को जिन घटनाओं को अंजाम देकर माओवादी लूटे थे. इन घटनाओं में 122 जवान शहीद हुए थे, वहीं 68 जवान घायल हुए थे.


इसके अलावा रिकवर किये गए अन्य हथियारों की शिनाख्त की कार्रवाई अभी बाकी है. शिनाख्ती के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं. आईजी का कहना है कि अभी भी नक्सलियों के पास अलग-अलग मुठभेड़ों में लूट गए जवानों के कई अत्याधुनिक हथियार मौजूद है. ऐसे में कोशिश की जा रही है कि मुठभेड़ के दौरान ज्यादा से ज्यादा नक्सलियों को नुकसान पहुंचाकर उनसे हथियार बरामद किया जा सके.


जवानो से लूटे गए हथियार हो रहे बरामद


दरअसल नक्सली पिछले चार दशक से जवानों को नुकसान पहुंचाने के दौरान उनके हथियार भी लूटते आ रहे है. थुलथुली में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों से हथियार बरामद करने के दौरान जांच में यह खुलासा हो पाया कि नक्सली द्वारा यह हथियार राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में हुए नक्सली अटैक में एसपी अमित चौबे समेत जवानों से लूट गए हथियार है, जिनमें इंसास, AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार शामिल है.


आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि फिलहाल नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान नक्सली संगठन को कमजोर करने उनके इलाकों में दबिश दे रहे हैं और मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के देसी हथियार समेत जवानों से लूटे गए हथियार भी बरामद करने में सफलता हासिल कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी, सरकार ने जारी किया अध्यादेश