Chhattisgarh News: हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक 7 साल के छात्र ने अपने हुनर से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. दरअसल, 7 साल के बच्चे ने रूबिक क्यूब सॉल्व करने में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी मान्यता दे दी है और छात्र को इसका मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया है. दरअसल, जगदलपुर शहर के रहने वाले तीसरी कक्षा के छात्र वैवश्वत जोशी ने दिन-रात इसी रूबिक क्यूब को खेलते खेलते 15 मिनट में इसे सॉल्व कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
विश्व के 250 प्लयेर को दिया मात
शहर के निर्मल विद्यालय स्कूल में पढ़ने वाले वैवश्वत जोशी इंडोर गेम्स में ही काफी रुचि रखता था और लॉकडाउन के दौरान रूबिक क्यूब को अपना दोस्त बनाकर दिन रात इस क्यूब से खेलता रहता था, वैवश्वत के माता-पिता ने बताया कि उनके बेटे की रुचि को देखते हुए उसे रूबिक क्यूब दिया गया, वह पहले पहल तो एक शौकिया तौर पर इससे जुड़ा बाद में इसे चेलेंज के रूप लेते हुए इसे सॉल्व करने की ठान ली. उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि 22 फरवरी को विश्व भर के जूनियर रूबिक क्यूब हल करने वालों की प्रतियोगिता होने वाली है और इस स्पर्धा में वैवश्वत का नाम दर्ज करवाया गया.
दुनिया भर के करीब 250 प्लेयर के बीच ऑनलाइन मुकाबला शुरू हुआ. इन सभी को ऑनलाइन पजल दिखाया गया. इन्हें पजल सॉल्व करने के लिए एक घंटे का समय दिया गया था लेकिन वैवश्वत ने सिर्फ 15 मिनट में ही इसे सॉल्व कर रिकॉर्ड बना दिया. इतने कम समय में पजल सॉल्व करने का रिकॉर्ड बस्तर के 7 साल के छात्र ने बनाया है.
7 साल के उम्र में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
महज सात साल की उम्र में यह उपलब्धि को हासिल करने से पूरे बस्तर समेत प्रदेश में वैवश्वत की जमकर तारीफ हो रही है. उनके माता-पिता ने बताया कि वैवश्वत पढ़ाई में भी काफी होनहार है और इस तरह के गेम्स को चैलेंज के रूप में लेकर उसे पूरा करता है. एक तरफ जहां इस उम्र के बच्चे यूट्यूब और मोबाइल गेम्स में व्यस्त रहते हैं. वहीं सात साल के बस्तर के इस छात्र ने अपने हुनर से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.