Bastar Crime News: बस्तर (Bastar) जिले के डिमरापाल (Dimrapal) में रुक्मणी कन्या आश्रम के पीछे जंगल में एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. आसपास के लोगों ने कंकाल को देख इसकी सूचना परपा पुलिस को दी,  जिसके बाद  परपा पुलिस फोरेंसिक  टीम के साथ मौके पर पहुंची और कंकाल को एक बोरे में भरकर डिमरापाल अस्पताल के पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.


वहीं केशलूर एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने इस मामले की  जानकारी देते हुए बताया कि रुक्मणी आश्रम के पीछे बन रहे आसपास के लोगों ने गौशाला के पास जंगल में एक नर-कंकाल देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल फोरेंसिक  टीम के साथ मौके पर पहुंची. वहीं नर-कंकाल के पास एक गमछा भी पुलिस ने बरामद किया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद फांसी से लटककर युवक या युवती  दोनों में से किसी ने आत्महत्या की होगी, जिसे नहीं देख पाने के कारण शव कंकाल में बदल गया होगा. 


एक से डेढ़ साल पुराना है नर कंकाल
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंकाल लगभग एक से डेढ़ साल पुराना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फोरेंसिक टीम ने कंकाल के सैंपल लेने के बाद इसका डीएनए करने की बात कही है, जिससे इस मामले का खुलासा हो सके कि यह कंकाल युवक का है या युवती का. वहीं इस मामले में पुलिस की टीम आश्रम के लोगों से भी पूछताछ की कर रही है. आश्रम से करीब 40 से 50 मीटर दूर एक गौशाला का निर्माण किया जा रहा है और उसके पास जंगल में ही ये नर कंकाल को देखा गया है. 


एसडीओपी ने क्या  बताया
वहीं एसडीओपी ने बताया कि गौशाला के दूसरी ओर सड़कपारा गांव भी आता है, जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है. फिलहाल आसपास के गांव वालों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं डिमरापाल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कंकाल को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कंकाल एक से डेढ़ साल पुराना है. ऐसे में इसकी जेनेटिक मेल और कार्बन डेटिंग भी की जाएगी.


इससे पता लगाया जा सकता है कि कंकाल पुरुष का है या महिला का. साथ ही मौत का असली समय और वजह भी पता चल जाएगी. बता दें आश्रम के पीछे कंकाल मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि  पुलिस जल्द ही इस कंकाल के बारे में पता लगा लेने की बात कह रही है.


CM बघेल बोले- 'राहुल गांधी विपक्ष की ओर से PM पद का चेहरा हों', प्रियंका गांधी पर कही ये बात