Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में abp न्यूज़ की खबर का असर हुआ है. बस्तर कलेक्टर ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में खिलाड़ियों के लिए रुकने और उनके के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं करने और पूरे एक रात  भूखे पेट रखने के मामले में संभागीय खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया है. 


रविंद्र पटनायक निलंबित


दरअसल एबीपी न्यूज़ ने इस दो दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में पूरे बस्तर संभाग से आए लगभग दो हजार खिलाड़ियों के लिए बत्तइंतजामी और खेल अधिकारी द्वारा भोजन की व्यवस्था नहीं करने से आधी रात को खिलाड़ियों के द्वारा खाने के लिए दर-दर भटकने का मुद्दा उठाया था. इसके बाद इस मामले को बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की और लापरवाही बरतने वाले संभागीय खेल अधिकारी रविंद्र पटनायक को निलंबित कर दिया है.


Chhattisgarh Politics: सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस और मुझे ही नहीं मिला न्योता


लगभग 2 हजार खिलाड़ी भोजन को तरसे 


दरअसल बस्तर संभाग के  मुख्यालय जगदलपुर में बीते 7 और 8 दिसंबर को संभाग स्तरीय  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया था और इस आयोजन में संभाग के 7 जिलों के लगभग 3 हजार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जगदलपुर पहुंचे हुए थे. 


200-300 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई थी


आधी अधूरी तैयारियों के बीच इन खिलाड़ियों को कड़कड़ाती ठंड में बिना व्यवस्था के जगदलपुर शहर के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में ठहराया गया था और बस्तर हाई स्कूल में भोजन की व्यवस्था की गई थी. 3 हजार खिलाड़ियों में  से प्रबंधन ने केवल 200 से 300 लोगों के लिए ही भोजन की व्यवस्था की थी और बाकि खिलाड़ियों को भूखे ही रहना पड़ा. 


चाय बिस्किट खाकर गुजारनी पड़ी थी रात


आधी रात को सभी खिलाड़ी शहर में होटलों और गुमटियों  की छान मार रहे थे. यही नहीं, कुछ खिलाड़ी चाय बिस्किट खाकर रात गुजार रहे थे तो वहीं करीब 2 हजार से अधिक खिलाड़ियों  को भूखे पेट ही सोना पड़ा. अव्यवस्था से नाराज होकर खिलाड़ियों ने देर रात चक्का जाम कर दिया. हालांकि इस खेल के आयोजन को तो संपन्न कराया गया. 


कलेक्टर ने दिए थे जांच के आदेश


एबीपी न्यूज़ के द्वारा खबर चलाये जाने के बाद बस्तर कलेक्टर ने इस लापरवाही की जांच की और जांच में संभागीय खेल अधिकारी रविंद्र पटनायक को दोषी पाया. इसके बाद बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया है. आगे दोबारा ऐसी लापरवाही ना हो इसके लिए खेल विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है.


बताया जा रहा है कि मामले में जगदलपुर तहसीलदार ने जांच कर रिपोर्ट बस्तर कलेक्टर को सौंपी थी, जिसके बाद बस्तर कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संभागीय खेल अधिकारी रविंद्र पटनायक को निलंबित कर दिया. मूलतः रविंद्र पटनायक पीटी टीचर है और बस्तर जिले के तितिरगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी पदस्थ हैं. साथ ही संभागीय खेल अधिकारी की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कलेक्टर ने दोषी अधिकारी को उक्त दोनों पदों से हटाकर निलंबित कर दिया है.