Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दरभा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय के घर पर छापे मार की कार्यवाही की है. सुबह से ही एसीबी की टीम के द्वारा राजेश उपाध्याय के घर पर जांच पड़ताल की जा रही है. दरअसल आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के तार दरभा के बीईओ राजेश उपाध्याय से जुड़े हुए हैं. जिसके चलते एसीबी की टीम ने गुरुवार (06 जुलाई)  को सुबह अशोक चतुर्वेदी के कांकेर जिले के दुर्गकौंदल में स्थित उनके निवास में छापे मारकर कार्यवाही कि गई.

इसके साथ ही रिश्ते में उनके दामाद लगने वाले दरभा बीईओ राजेश उपाध्याय के घर पर भी छापा मारा है. दरअसल पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ 4 मामले दर्ज है. जिसमें मुख्य रूप से अनुपातहीन संपत्ति का मामला दर्ज है.  कुछ दिन पहले ही फरार चल रहे अशोक चतुर्वेदी को हैदराबाद के गुंटूर जिला से गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद उनसे लगातार पूछताछ के बाद उनके ठिकाने और रिश्तेदारों के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है.

बीईओ के घर पर दस्तावेज खंगाल रही है ACB की टीम
एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत विभाग में पदस्थ अशोक चतुर्वेदी पाठ्य पुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर हैं. उनके खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं. इनमें पाठ्य पुस्तक निगम में ग्रीन बोर्ड के टेंडर के नाम पर अपने बेटे को फायदा पहुंचाने, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर टेंडर पास करवाने का मामला और कमेटी को गुमराह करके ठेकेदार को फायदा पहुंचाने का मामला शामिल है. इसके अलावा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी मामला उन पर दर्ज किया गया है.

एसीबी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई कि
इस मामले में गिरफ्तारी के आदेश के बाद लगातार अशोक चतुर्वेदी फरार चल रहे थे, जिन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तेलंगाना के गुंटूर जिला से गिरफ्तार किया. लगातार उनसे पूछताछ की जा रही थी, जिसके बाद गुरुवार (06 जुलाई) सुबह अशोक चतुर्वेदी के पैतृक निवास कांकेर जिले के दुर्गकोंदल में एसीबी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई कि. जगदलपुर की एक एसीबी की टीम ने उनके रिश्ते में दामाद लगने वाले दरभा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय के घर पर भी छापेमार की कार्रवाई की है.

मीडिया के आने-जाने पर पूरी तरह से लगा प्रतिबंध
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि लगातार उनके घर में एसीबी के टीम के द्वारा सारे दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. टीम के साथ लोकल पुलिस बल भी तैनात की गई है और मीडिया के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन जानकारी मिल रही है कि दरभा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय के पास से अहम दस्तावेज बरामद हो सकते हैं. फिलहाल जांच जारी है. राजेश उपाध्याय मूलतः  जगदलपुर से लगे पंडरीपानी हाई स्कूल के व्याख्याता हैं. जिन्हें दरभा ब्लॉक  एजुकेशन ऑफिसर (BEO) का प्रभार दिया गया है.