Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) से बस्तर (Bastar) आ रही ट्रैवलिंग बस नेशनल हाईवे 30 में भानपुरी के पास एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. वहीं इस बस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. एक निजी बस में सवार होकर रायपुर एम्स (AIMS) हॉस्पिटल के स्टॉफ बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल और दशहरा पर्व में शामिल होने रायपुर से जगदलपुर आ रहे थे तभी भानपुरी के पास ये बस दुर्घटना की शिकार हो गई.
दो की हालत गंभीर
इसमें मौके पर ही असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुमेश सी की मौत हो गई. वहीं सभी 12 घायलों को भानपुरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में रेफर किया गया है. घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य लोगों की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बस्तर घूमने आ रहे थे एम्स के स्टॉफ
भानपुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी एक ट्रैवलिंग बस रायपुर से बस्तर के चित्रकोट की ओर जा रही थी. तभी फरसागुड़ा के पास वाहन चालक को अचानक झपकी आ गई. इसकी वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित बस एनएच 30 पर बने एक छोटे पुल को तोड़ते हुए गढ्ढे में गिर गई. हादसे में बस में सवार 12 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.
सभी दशहरा में शामिल होने आ रहे थे
घटना की सूचना मिलते ही भानपुरी पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को भानपुरी सिविल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया. रायपुर एम्स हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल के सभी स्टाफ व्यक्तिगत तौर पर एक निजी ट्रैवलिंग बस कर बस्तर के चित्रकोट और दशहरा पर्व में शामिल होने आ रहे थे. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और गंभीर रूप से घायल दो लोगों का ऑपरेशन किया गया है. इनकी सेहत में भी सुधार होने की बात कहीं जा रही है.