Bastar Accident: मातम में बदली शादी, बस्तर में बारातियों की गाड़ी सीधे पेड़ से जा टकराई, हादसे में 3 लोगों की मौत
Bastar Accident: पखनार पुलिस चौकी प्रभारी के मुताबिक देउरगांव में रविवार रात 2 बजे शादी खत्म हो गई और दूल्हा दुल्हन के साथ सभी बाराती सुबह 4 बजे वापस चंद्रगिरि लौट रहे थे.
Bastar Accident: बस्तर के चंद्रगिरि गांव में शादी की खुशी मातम में बदल गई. बारातियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए. घायलों में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. सड़क हादसा आज सुबह 4 बजे केशलूर में हुआ. देउरगांव में शादी खत्म होने के बाद सभी बाराती वापस वापस चंद्रगिरी आ रहे थे. इसी दौरान कोयपाल के पास बारातियों की गाड़ी सीधे पेड़ से जा टकराई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
तेज रफ्तार वाहन सीधे पेड़ से टकराया
पखनार पुलिस चौकी प्रभारी के मुताबिक देउरगांव में रविवार रात 2 बजे शादी खत्म हो गई और दूल्हा दुल्हन के साथ सभी बाराती सुबह 4 बजे वापस चंद्रगिरि लौट रहे थे. गनीमत रही कि दुल्हा दुल्हन दूसरे वाहन में सवार थे. उनके पीछे आ रही गाड़ी में करीब 10 बाराती सवार थे. बारातियों की गाड़ी के पेड़ से टकराने पर 2 युवकों की मौत हो गयी. चौकी प्रभारी के मुताबिक गाड़ी का ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था और कोयपाल मोड़ के पास नियंत्रण खो दिया. तेज रफ्तार वाहन सीधे पेड़ से जा टकराया. सड़क हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया.
क्षमता से ज्यादा सवार थे गाड़ी में बाराती
दर्दनाक हादसे में कुल 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उनको बेहतर इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में वर पक्ष के रिश्तेदारों की मौत होने से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का ओवरलोड भी एक कारण था. क्षमता से ज्यादा बाराती वाहन में सवार हो गए थे. तेज रफ्तार में होने के कारण वाहन पेड़ से सीधे जा टकराया और हादसे में 3 लोगों की जान चली गई.
UP Election 2022: गोरखपुर सदर सीट से CM Yogi के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने इन्हें दिया टिकट