Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बास्तानार घाट में सीआरपीएफ जवानों से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर घाट में पलट गई. इस ट्रक में CPRF के क़रीब 20 जवान सवार थे, जो CRPF के 74, 223, और 171 बटालियन के थे. ये सभी  जवान सुकमा जिले के दोरनापाल से  दंतेवाड़ा के बारसूर की ओर जा रहे थे. 


इस दौरान बास्तानार घाट के पास ट्रक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन इस हादसे में 3 जवानों को मामूली चोटें आईं है, जिन्हे एम्बुलेंस की मदद से गीदम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया. 


अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी जवानों की स्थिति सामान्य बताई गई है. इधर प्राथमिक उपचार के बाद सभी जवान सीआरपीएफ की दूसरी वाहन में बारसूर कैंप के लिए रवाना हो गए, घटना के दौरान किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई, जिससे सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है.


दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि सुकमा जिले के दोरनापाल से सीआरपीएफ के 74, 223 और 171 बटालियन के जवानों को बारसूर कैंप में तैनात किया जा रहा है. रविवार की सुबह जवानों को अलग अलग वाहनों से  बारसूर कैंप के लिए भेजा जा रहा था और कुछ जवान कैंप के सामानों के साथ ट्रक में भी सवार थे, इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बास्तानार घाट के पास जवानों से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई है. 


ट्रक पर करीब 20 जवान सवार थे, जिनमें से तीन जवानों को चोट आई है. तुरंत मौके पर एंबुलेंस भेजकर घायल जवानों को गीदम अस्पताल और बास्तानार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. एसपी ने बताया कि इस हादसे में किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई है.


 मामूली चोट आने से सभी जवान का उपचार करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और इन जवानों को दूसरे वाहन से बारसूर कैंप रवाना भी कर दिया गया है, इधर हादसे का शिकार हुए ट्रक को घाट से बाहर निकालने  का प्रयास पुलिस की टीम के द्वारा किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि इस हादसे के बाद नेशनल हाइवे में जाम जैसी कोई स्थिति नहीं है. इस मार्ग को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है.


इसे भी पढ़ें: किसी की आंख नहीं, किसी ने गंवाया पैर... लोगों ने राष्ट्रपति से की बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की मांग