Bastar Corona News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम के द्वारा तैयार की गई स्पेशल 400 की टीम कोरोना के तीसरी लहर और ओमिक्रोन से निपटने के लिए मैदान में उतर गई है. अब यह टीम रोटेशन मेथड के जरिए शहर के कोरोना पॉजिटिव होम आइसोलेट मरीजों पर नजर रखेगी और इलाके में कांटेंक्ट ट्रेसिंग की जानकारी भी जुटाएगी. साथ ही इनका मुख्य काम कोरोना पॉजिटिव मरीज जो होम क्वारंटाइन में हैं उनकी स्थिति की जानकारी पता लगाना और इसे निगम के अधिकारियों तक पहुंचाना होगा. इसके लिए टीम ने काम शुरू कर दिया है. रोटेशन के तहत अब वार्ड अनुसार टीम लीडर हर 15-15 दिन की जिम्मेदारी संभालेगा, यानी हर 15 दिनों में टीम लीडर बदल जाएगा. कोरोना से निपटने जगदलपुर शहर में इस नए तरीके से काम शुरू हो चुका है और टीम पॉजिटिव मरीज के डोर टू डोर जाकर उनसे जानकारी इक्कठा भी कर रही है.
टीम लीडर 15-15 दिन करेंगे काम
टीम के नोडल अधिकारी वनीष दूबे ने बताया कि टीम केवल कोरोना पॉजिटिव ही नहीं बल्कि उनके संपर्क में आये लोगों तक भी पहुंच रही है और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है. उनसे बात कर ऐसे संदिग्ध जिनकी जांच होनी चाहिए उनकी जानकारी निगम के जरिए स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा रही है, ताकि समय पर लोगों को स्वास्थ से सम्बंधित जांच और दवा सबंधित सुविधा मिल सके.
कोरोना की पिछली 2 लहर में स्पेशल 400 की टीम ने बेहतर काम किया है, वहीं अब तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण के फैलने से पहले ही उसकी रोकथाम के लिए टीम ने काम शुरू कर दिया है. इस स्पेशल 400 की टीम के लोग शहर के वार्ड स्तर पर काम करेंगे, इसलिए यह स्पेशल टीम वार्डों में 5 से 6 लोगों की संख्या में बंट जाएंगे. इन्हें वार्ड स्तर की जिम्मेदारी भी दे दी गई है, जिसमें सीनियर शिक्षक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक पुलिस कर्मचारी शामिल हैं. वहीं मॉनिटरिंग व सहयोग के लिए वार्ड पार्षद भी सामने आ सकते हैं, इस पूरी सर्वे की मॉनिटरिंग जोनल ऑफिसर द्वारा की जाएगी.
बस्तर में पहली बार तैयार हुई टीम
निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि इस तरह का प्रयास प्रदेश में कुछ जगह जरूर चल रहा है लेकिन बस्तर में यह पहला प्रयोग है, इसके माध्यम से टीम न केवल हर व्यक्ति तक पहुंच सकेगी बल्कि उनका बायोडाटा और उनकी बीमारी का रिकार्ड भी टीम तैयार करेगी, साथ ही उसकी ट्रेवल्स हिस्ट्री से लेकर हर वह चीज का रिकॉर्ड होगा जो कोरोनाकाल तक में पॉजिटिव निकलने पर जरूरी होती है. इससे काफी मदद मिलेगी. वहीं शहर में कोरोना की स्थिति का भी पता चल जाएगा, इसके साथ ही आगे इनकी मदद और कांटेक्ट ट्रेसिंग तक में इससे काफी मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि निगम की यह टीम इनके यहां जाकर इसमें व्यक्ति का नाम, पता, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, पॉजिटिव आने की तिथि, स्वस्थ्य होने की तिथि के साथ बुखार, सिरदर्द, सर्दी, खांसी, सांस लेने में तकलीफ या दस्त जैसे समस्या जैसी जानकारी लेगी, वहीं इसके बाद उनके पूरे परिवार की जानकारी और उनके संपर्क में आये लोगों की पूरी जानकारी भी टीम द्वारा ली जाएगी, पॉजिटव आने के बाद वे किस किस के संपर्क में आये और आइसोलेशन के दौरान जरूरी उपायों की जानकारी भी टीम द्वारा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-